- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रामीण में 11% और नागपुर में 16%...
ग्रामीण में 11% और नागपुर में 16% बढ़े नॉन कोविड मरीज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर और ग्रामीण में नॉन-कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बना हुआ है। लगातार मौसम बदलने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द की परेशानियों के साथ डेंगू भी बढ़ गया है। ग्रामीण के प्राथमिक आरोग्य केंद्र और शहर के मेडिकल अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी संख्या देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त माह में सिर्फ 15 दिन में ही 11 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। इसी तरह मेडिकल में जुलाई माह की तुलना में अगस्त में 16 प्रतिशत मरीज अधिक आए हैं।
हर रोज बढ़ रहे हैं आंकड़े
नॉन कोविड के कारण सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं। डेंगू, वायरल सहित अन्य बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ी हैं। ग्रामीण में मरीजों के लिए 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन केंद्रों पर ओपीडी में मरीजों की कतारें लग रही हैं। सबसे ज्यादा शिकायत सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द की आ रही है। आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण के पीएचसी केंद्र की ओपीडी में 1 से 15 अगस्त तक 45528 मरीज आए। इसके बाद अगले 15 दिन में इन मरीजों की संख्या में 11 प्रतिशत बढ़ गई और 16 अगस्त से 1 िसतंबर तक 51239 मरीज आए। इसी तरह मेडिकल में 1 से 15 जुलाई तक ओपीडी में 23803 मरीज आए। इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ती रही। 16 से 31 जुलाई तक 24933 मरीज और 1 से 15 अगस्त तक 25485 मरीज और 16 से 31 अगस्त तक 28430 मरीज आए।
हां, मरीजों की संख्या बढ़ी है
डॉ. दीपक सेलोकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक ग्रामीण में भी नॉन कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी है। बड़ी संख्या में मरीज पीएचसी ओपीडी में आ रहे हैं। ज्यादातर शिकायत सर्दी, खांसी, बुखार की है।
Created On :   6 Sept 2021 4:29 PM IST