- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना पॉजिटिव किसनलाल के पिता और...
कोरोना पॉजिटिव किसनलाल के पिता और बहन-बहनोई की हालत सामान्य

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना पॉजिटिव किसनलाल के संपर्क में आने वाले उसके पिता रमेश और माल्हनवाड़ा निवासी बहन-बहनोई की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की निगरानी में रखे गए तीनों मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। तीनों मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने दवाओं के अलावा पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है।
आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ भूपेन्द्र जैन ने बताया कि किसनलाल के पिता और बहन-बहनोई की हालत स्थिर है। तीनों को ही ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ रही है। चिकित्सकों की टीम दिन में चार से पांच बार मरीजों का चैकअप कर रही है। रूटीन में मरीजों के एक्सरे, पल्स रेट और ईसीजी आदि कराई जा रही है। इन मरीजों को अभी मामूली खांसी की समस्या है। जिसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। डॉ.जैन का कहना है कि सभी चिकित्सक पूरा प्रयास कर रहे है कि तीनों मरीजों को जल्द स्वस्थ कर लिया जाए।
14 से 21 दिन के बीच भेजेंगे सेंपल-
वार्ड प्रभारी डॉ. भूपेन्द्र जैन ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 14 से 21 दिन के भीतर मरीज के स्वाब सेंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। रमेश का सेंपल भी भेजा गया था जो पॉजिटिव आया है। अब तीनों मरीजों का सेंपल एक बार फिर भेजा जाएगा। जिससे उसके शरीर में संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सके।
Created On :   15 April 2020 11:22 PM IST