- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राजनीतिक दलों के यूनियन को एयरपोर्ट...
राजनीतिक दलों के यूनियन को एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी जगह, MIAL का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल वन व टर्मिनल टू पर पार्किंग के लिए बनी जगह पर किसी भी राजनीति दल के यूनियन के कार्यालय के लिए जगह नहीं आवंटित करेगी। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम अाजमी ने अधिवक्ता भूषण म्हाडिक के मार्फत हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
राजनीतिक दल के यूनियन के कार्यालय के लिए जगह न दी जाए
याचिका में मांग की गई है कि पार्किंग स्थल पर किसी राजनीतिक दल के यूनियन के कार्यालय के लिए जगह न दी जाए। याचिका के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कि हवाई वाहतुक सेना और शिवसेना के भारतीय कामगार सेना को कार्यालय आवंटित किया गया है। भविष्य में और राजनीतिक दलों को जगह दी जा सकती है। इस पर रोक लगाई जाए। शुक्रवार को न्यायमूर्ति अभय ओक व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान MIAL के वकील ने कहा कि अब से एयरोपोर्ट पर किसी भी राजनीतिक दल के यूनियन को जगह नहीं आवंटित की जाएगी।
Created On :   6 April 2018 8:44 PM IST