बकरे पर राजनीति करने वालों की फिक्र नहीं- मलिक 

Not worried by those who do politics on goat - Malik
बकरे पर राजनीति करने वालों की फिक्र नहीं- मलिक 
बकरे पर राजनीति करने वालों की फिक्र नहीं- मलिक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ईद-अल-अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए खरीदे गए बकरों के वाहनों को रोकने का आरोप लगाने वालों पर प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने निशाना साधा है। रविवार को मलिक ने दावा करते हुए कहा कि ईद-अल-अजहा पर कुर्बानी से कोई व्यक्ति वंचित नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कि कुछ लोगों को लगता है कि बकरा पर राजनीति करने से उन्हें बहुत कामयाबी मिल रही है तो उसको लेकर हम किसी भी तरह से फिक्रमंद नहीं है। सरकार ने बकरा ईद के लिए जो भी दिशानिर्देश जारी किए थे वह कोरोना संकट में लोगों की जान बचाने के लिए था। मलिक ने कहा कि राज्य सरकार ने बकरों का बाजार लगाने पर पाबंदी लगाई थी। लेकिन जानवरों के परिवहन को लेकर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी पर लोगों को गुमराह करने के लिए बकरों से लदे वाहनों को रोकने का वीडियो वायरल किए गए। परंतु पुलिस ने केवल जांच के लिए वाहनों को रोका था क्योंकि एनिमल परमिट वाले वाहनों में ही जानवरों को लादने की अनुमति होती है फिर भी लोग मुंबई और ठाणे में टेम्पो और अपने निजी वाहनों से बकरों को ले आए। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने आरोप लगाया था कि बकरों से लदे वाहनों को राज्य और मुंबई की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है। एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने भी आरोप लगाए थे कि बकरों के वाहनों को राज्य की सीमा में आने से रोका जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नसीम खान ने भी सरकार बकरा ईद पर सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश को लेकर आलोचना की थी। 
 

Created On :   2 Aug 2020 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story