- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जल-जमाव पर मनपा गंभीर महामेट्रो को...
जल-जमाव पर मनपा गंभीर महामेट्रो को थमाया नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 12 सितंबर को भारी बरसात से एयरपोर्ट समेत वर्धा रोड पर जल-जमाव हो गया था। ऐसे में पूरे इलाके समेत सोनेगांव पुलिस स्टेशन में भी कृत्रिम तालाब की स्थिति बन गई थी। इस मामले में मनपा आयुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए महामेट्रो प्रशासन को नोटिस दिया है। मनपा के अधीक्षक अभियंता कार्यालय से तत्काल उपाय योजना नहीं करने पर महामेट्रो को दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। मनपा के पत्र को लेकर महामेट्रो प्रशासन की ओर से होने वाले दावों की कलई खुल गई है। महामेट्रो का दावा है कि शहर में जल-जमाव की भविष्य में स्थिति नहीं बन पाए, इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किया जाएगा।
कार्रवाई की चेतावनी : महामेट्रो की ओर से वर्धा रोड पर निर्मित डबल डेकर फ्लाई ओवर को लेकर सुविधा और हरियाली का दावा किया जाता है, लेकिन इस साल बरसात में डबल डेकर पुल के ड्रेनेज पाइप ने शहर की मुसीबत बढ़ा दी है। डबल डेकर पुल के ऊपरी हिस्सों से जमीन तक आने वाले ड्रेनेज पाइप से पानी जमा हो गया, लेकिन ड्रेनेज से नालों तक पहुंचने वाले पाइप की चोकिंग से पानी शहर की सड़कों पर जमा हो गया। डबल डेकर पुल के दोनों ओर से पानी के बहाव को रास्ता नहीं मिल पाने से एयरपोर्ट परिसर, सोनेगांव पुलिस स्टेशन समर्थ नगर तक नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नागरिकों की ओर से शिकायतें मिलने के बाद मनपा आयुक्त ने तत्काल महामेट्रो को नोटिस जारी किया है। लोककर्म विभाग के अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार के कार्यालय से 13 सितंबर को भेजे पत्र में तत्काल उपाय योजना करने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं, उपाय योजना नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पत्र में केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी की ओर से 15 जुलाई को आयोजित बैठक के निर्देशों का हवाला भी दिया गया है। महामेट्रो प्रशासन ने तत्काल उपाय योजना करने का दावा किया है।
डबल डेकर पुल पर जमा बरसाती पानी को छोड़ने के लिए ड्रेनेज पाइप लगाए गए हैं। इन पाइपों को डिवाइडर में रेन हार्वेस्टिंग के नाम पर छोड़ा गया है, लेकिन ड्रेनेज के नालों तक जाने वाले मार्ग की सफाई को लेकर कोई भी प्रयास नहीं हुआ है। ऐसे में लंबे समय से चोकिंग ड्रेनेज व्यवस्था में बरसाती पानी नहीं पहुंचकर शहर की सड़कों पर जमा हो गया और जल-जमाव की स्थिति बन गई।
तत्काल उपाय योजना के निर्देश
मनोज तालेवार, अधीक्षक अभियंता, लोककर्म विभाग के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने 15 जुलाई को आयोजित बैठक में शहर में जल-जमाव को रोकने उपाय योजना करने का निर्देश दिया है। इस आधार पर महामेट्रो को वर्धा रोड स्थित डबल डेकर फ्लाई ओवर से बरसाती पानी के व्यवस्थापन के लिए प्रयास करना चाहिए था, लेकिन महामेट्रो से उपाय योजना नहीं होने से स्थिति खराब हुई है। महामेट्रो को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
गंभीरता से प्रयास करेंगे
अखिलेश हलवे, उपमहाप्रबंधक जनसंपर्क विभाग मनपा के मुताबिक महामेट्रो की ओर से डबल डेकर फ्लाई ओवर से निकलने वाले बरसाती पानी के व्यवस्थापन किया गया था, लेकिन भारी बरसात में अव्यवस्था हुई है। महामेट्रो की ओर से गंभीरता पूर्वक प्रयास कर उपाय योजना की जाएगी।
Created On :   15 Sept 2022 4:48 PM IST