- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कॉपीराइट उल्लंघन मामले में प्लेबैक...
कॉपीराइट उल्लंघन मामले में प्लेबैक सिंगर शहनाज अख्तर को नोटिस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में जिला कोर्ट ने प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शहनाज अख्तर और सहयोगी संगीतकार प्रतीक श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है। गड्डीगोदाम निवासी संदीप करोसीया के मुताबिक दोनों कलाकारों के खिलाफ कोर्ट केस किया गया है। याचिकाकर्ता का दावा है कि उसने वर्ष 2011 में "अंजनेय" नामक भक्ति गीतों का एल्बम रिलीज किया था। जिसमें "सुन माता अंजना, तेरा लल्ला अखाडे में दंड पेलता" नामक गीत भी शामिल था।
ये है मामला
याचिकाकर्ता के अनुसार अगस्त में उन्होंने यू-ट्यूब पर यही गीत देखा। जिसमें शहनाज अख्तर ने ना केवल अपनी आवाज दी, बल्कि खुद वीडियो में नजर आ रही हैं। इस का संगीतकार प्रतीक श्रीवास्वतव को बताया गया है। एसे में संदीप करोसीया ने याचिका दायर की। कोर्ट ने शहनाज अख्तर और उनके सहयोगी को इस गीत के इस्तेमाल से प्रतिबंधित किया है।
Created On :   27 Sept 2017 7:23 PM IST