हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को नोटिस, नहीं छोड़ा तो जाएंगे जेल

Notice to students living illegally in hostel
हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को नोटिस, नहीं छोड़ा तो जाएंगे जेल
हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को नोटिस, नहीं छोड़ा तो जाएंगे जेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी अपने लॉ कॉलेज चौक स्थित हॉस्टल पर अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के खिलाफ शुक्रवार से कार्रवाई शुरू कर रहा है। छात्रों के हॉस्टल खाली नहीं करने पर प्रशासन ने उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को ही नागपुर यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल पर नोटिस चिपकाकर अवैध रूप से रह रहे छात्रों को सात दिन में हॉस्टल खाली करने का समय दिया था। कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स के जवान भी तैनात कर लिए हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने हॉस्टल में हर आने जाने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र चेक किए।  

क्षमता से अधिक हैं छात्र

बता दें कि लोअर हॉस्टल में कुल 190 कमरे हैं। इनमें एक कमरे में दो, यानी कुल 380 छात्रों के निवास के प्रबंध है। विवि की हॉस्टल समिति ने हॉस्टल में प्रवेश के लिए कुल 334 छात्रों का चयन किया। लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी यहां अवैध रूप से कई विद्यार्थी रह रहे थे। एक-एक कमरें में दो छात्रों की जगह चार से पांच छात्र रहते हैं। इसकी कई शिकायतें भी विवि को प्राप्त हुई थीं। नागपुर यूनिवर्सिटी की नियमावली के मुताबिक छात्र को केवल एक कोर्स की अवधि तक के लिए हॉस्टल आवंटित होता अवधि समाप्त होने पर 30 अप्रैल तक उन्हें हॉस्टल छोड़ना होता है, लेकिन कई छात्र कोर्स पूरा हो जाने के बाद भी कमरों में डटे रहते हैं।

छात्रों की प्लानिंग

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की मानें तो गुुरुवार शाम तक किसी भी नियमों के विपरीत रह रहे छात्र ने हॉस्टल खाली नहीं किया। नोटिस जारी होने के बाद अवैध ढंग से रह रहे  छात्रों और बाहरी व्यक्ति जो यहां रह रहे हैं, छोटी-मोटी बैठकें भी हो चुकी हैं। छात्रों की "वेट एंड वॉच" की तैयारी है। लेकिन छात्रों का दावा है कि विवि प्रशासन की इस बार की कार्रवाई से अवैध छात्रों में घबराहट जरूर है।

Created On :   13 Oct 2017 4:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story