अब आइसोलेशन में मेयो के पांच डॉक्टर समेत 15 कर्मचारी

Now 15 employees including five doctors in isolation of Mayo
अब आइसोलेशन में मेयो के पांच डॉक्टर समेत 15 कर्मचारी
अब आइसोलेशन में मेयो के पांच डॉक्टर समेत 15 कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले सतरंजीपुरा के मरीज के संपर्क में आए डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी व रिश्तेदार को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इनमें मेयो में पांच डॉटर समेत 15 कर्मचारी और 13 रिश्तेदार शामिल हैं। मेयो में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण पांच डॉक्टर समेत 15 कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी ओर घर में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए बच्चों समेत 13 लोगों को मेडिकल में दाखिल कराया है। उल्लेखनीय है कि सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय मरीज 4 अप्रैल को मेयो के आपातकालीन विभाग में भर्ती हुआ था। सांस लेने में परेशानी की बात सामने आने पर उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था। 5 अप्रैल को उसकी मौत के बाद शव को शवगृह में रखा गया था। इस दाैरान उसके संपर्क में मेयो मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निवासी डॉक्टर समेत पांच डॉक्टर, पांच नर्स और पांच चतुर्थ श्रेणी कुल 15 लोग आए थे। सभी को आइसोलेशन में भेजा गया है।

घर में उससे सीधे संपर्क में आए 13 रिश्तेदारों को मेडिकल में भर्ती किया गया है। इनमें मरीज के बेटे, बेटी, दामाद, नाती-पोते व अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। महानगरपालिका के दस्ते ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात मेडिकल पहुंचाया। मरीज का उपचार करने वाले निजी आयुर्वेदिक डॉक्टर को भी मेडिकल में भर्ती कराया गया है।  

Created On :   8 April 2020 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story