जिले के 2200 लोगों को घर बनाने के लिए मिलेगा ढाई-ढाई लाख रुपए अनुदान

Now 2200 people will have their house in a few days, the government will give 2.5 lakh rupees
जिले के 2200 लोगों को घर बनाने के लिए मिलेगा ढाई-ढाई लाख रुपए अनुदान
जिले के 2200 लोगों को घर बनाने के लिए मिलेगा ढाई-ढाई लाख रुपए अनुदान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 2200 लोगों के पास, अब कुछ दिनों में अपना घर होगा। House for All Plan के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए अनुदान योजना के अंतर्गत नगरनिगम ने 2200 हितग्राहियों का चयन किया है। जिन्हें सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए का अनुदान मकान बनाने के लिए मिलेगा। इतना हीं नहीं यदि हितग्राही के पास श्रमिक कार्ड है तो उसे 75 हजार रुपए अतिरिक्त यानि कुल 3 लाख 25 हजार रुपए मिलेंगे। नगरनिगम की ओर से ऐसे 2200 हितग्राहियों का चयन किया है, जिनका पक्का मकान नहीं है या फिर मकान टूटा-फूटा है। इन हितग्राहियों की सूची कलेक्टर जेके जैन से अनुमोदन होने के बाद, हितग्राहियों को राशि आने वाले कुछ दिनों में, बैंक खातों के जरिए मिल जाएगी। जिसके साथ ही इनका मकान बनाने का सपना सच होगा। जिन 2200 हितग्राहियों का चयन हुआ, ये नॉन स्लम क्षेत्र के अंतर्गत आते है। 

ऐसे मिलेगी राशि 

लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए अनुदान योजना के अंतर्गत कुल ढाई लाख रुपए की राशि, प्रत्येक हितग्राही को मिलेगी। इसके लिए 3 हिस्सों में राशि दी जाएगी। जिसमें पहली और दूसरी किश्त 60 हजार रुपए की नींव, स्लेब के लिए मिलेगी। इसके बाद तीसरी और अंतिम किश्त की राशि, मकान पूर्ण निर्माण के साथ मिलेगी। इस योजना में कुल 2508 लोगों को लाभ मिलना  है। जिनमें से 2200 हितग्राहियों का चयन हुआ है। अब भी शेष 308 लोगों को लाभ मिलेगा। 

न्हें मिल रहा लाभ 

इसमें परिवार के सदस्य के नाम पक्का मकान नहीं होना चाहिए। वार्षिक आय ३ लाख से कम होना चाहिए और शहरी क्षेत्र में प्लाट या कच्चे मकान का मालिक होना चाहिए। 

पहले हो चुका 1501 का चयन 

इस योजना में पहले चरण के लिए 1501 स्लम एरिया के लोगों का चयन हुआ था, जिनमें से 700 लोगों को फायदा पहुंचाया है जबकि अब भी शेष लोगों को इसका लाभ मिलना है। 

 

Created On :   12 Aug 2017 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story