- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन के वेटिंग हॉल में अब एक साथ...
स्टेशन के वेटिंग हॉल में अब एक साथ बैठ सकेंगे 5 सौ यात्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर स्टेशन को नया लुक देने किए जा रहे प्रयास को अंतिम रूप मिल गया है। करीब 27 करोड़ रुपए की लागत से सँवर रहे इस स्टेशन में साज-सज्जा के साथ यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है। खासकर वेटिंग हॉल की क्षमता में वृद्धि की गई है। जहाँ पहले यहाँ 250 यात्री बैठ पाते थे अब वहीं इसका विस्तार किया गया, ताकि एक साथ 5 सौ यात्री बैठ सकें। रेलवे अधिकारियों की मानें तो लगभग रि-डेवलपमेंट का कार्य पूरा हो गया है अब उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। अक्टूबर माह से रेलवे स्टेशन नए लुक में नजर आएगा। यहाँ धुआँधार झरने की झलक एवं हैरिटेज नैरोगेज कोच आकर्षण का केंद्र हैं।
एयरपोर्ट के साथ हैरिटेज लुक भी
रेलवे सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि जबलपुर स्टेशन को नया लुक दिया गया है। इसके 6 नंबर प्लेटफॉर्म में पहुँचते ही एयरपोर्ट में आने का एहसास होगा, साथ ही हैरिटेज लुक भी दिया गया है। इसके दोनों ओर मेगा पार्किंग बनाई गई हैं, जिससे अब मोटर साइकिल और चार पहिया वाहनों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो गई है। सारा काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए टेंसिल फाइबर फैब्रिक मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है इससे यात्रियों के लिए ड्रॉप एंड गो एवं पिकअप के लिए सुविधाजनक बनाया गया है।
Created On :   1 Oct 2021 3:20 PM IST