- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल स्टेशन में बनेगा अब एक और...
मदन महल स्टेशन में बनेगा अब एक और प्लेटफॉर्म
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर के मुख्य स्टेशन को नया स्वरूप देने के साथ ही अब मदन महल स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। यहाँ एक नया प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। इसके लिए 1 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। वहीं रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही नवनिर्मित आकर्षक व भव्य जबलपुर स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा। उक्त जानकारी डीआरएम संजय विश्वास ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने बताया कि जबलपुर के मुख्य स्टेशन व प्लेटफॉर्म को आकर्षक बना दिया गया है जिसमें यात्री प्रवेश करने के पूर्व निर्धारित प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म नंबर 6 के अंदर आरओएमटी के तहत बनाए गए वेटिंग हॉल में शयनयान श्रेणी के यात्रियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। श्री विश्वास ने बताया कि जबलपुर मंडल द्वारा जबलपुर से संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, जबलपुर अटारी एक्सप्रेस, जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा कटनी भुसावल पैसेंजर आदि गाडिय़ों को पुन: प्रारंभ करने हेतु मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। पत्रकारवार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता व मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी भी उपस्थित रहे।
Created On :   1 Oct 2021 6:47 PM IST