अब तलोजा जेल शिफ्ट किए गए अर्णब गोस्वामी, पत्नी ने कहा - जबरन घसीटते हुए ले गई पुलिस, खतरे में है जान

Now Arnab Goswami shifted to Taloja jail in abetment to suicide case
अब तलोजा जेल शिफ्ट किए गए अर्णब गोस्वामी, पत्नी ने कहा - जबरन घसीटते हुए ले गई पुलिस, खतरे में है जान
अब तलोजा जेल शिफ्ट किए गए अर्णब गोस्वामी, पत्नी ने कहा - जबरन घसीटते हुए ले गई पुलिस, खतरे में है जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को रविवार को तलोजा जेल में भेज दिया गया। गोस्वामी को रायगढ पुलिस ने चार नवंबर को उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया था। लेकिन जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक अर्णब को अलीबाग के एक स्कूल में रखा गया था। यह स्कूल प्रशासन ने फिलहाल अस्थायी जेल घोषित कर रखा है। अर्णब की पत्नी सम्यब्रत राय गोस्वामी ने बयान जारी कर दावा किया कि उनके पति को जबरन धसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बिठाकर तलोजा जेल ले जाया गया। उन्होंने दावा किया कि अर्णब ने अपने वकील से बात कराने को कहा, तो जेलर ने उनके साथ मारपीट की और इससे इनकार कर दिया। उनकी जान खतरे में है।

वहीं भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सौमैया अर्णब को जेल भेजे जाने की जानकारी मिलते ही तलोजा जेल पहुंचे और वहां अधिकारियों से मिलकर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा। सौमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिया है कि अर्णब को परेशान नहीं किया जाएगा और अगर जरूरत होगी तो चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अर्णब समेत तीन लोगों को आर्किटेक्ट अन्वय नाईक की मई 2018 में की गई आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अन्वय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि तीनों से काम का बकाया न मिलने से वे परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं।  

Created On :   8 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story