अब शहरों की तर्ज पर गांव भी होंगे स्मार्ट : बावनकुले

Now Central Government plans to develop smart villages
अब शहरों की तर्ज पर गांव भी होंगे स्मार्ट : बावनकुले
अब शहरों की तर्ज पर गांव भी होंगे स्मार्ट : बावनकुले

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्मार्ट सिटी स्कीम की तर्ज पर ही अब गांवों को भी स्मार्ट बनाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार के श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुरबन अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी इलाके के विकास की दूरी दूर करने के लिए अमल में लाई गई राष्ट्रीय रुरबन मिशन में कामठी तहसील के 30 गांवों का विकास के लिए चयन हुआ है। शहर की तरह इन गांवसमूह के विकास के लिए 149.53 करोड़ की निधि के खर्च का प्रारूप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जिले के 30 गांव अब स्मार्ट होंगे। 

कामठी तहसील के गांव शामिल
पालकमंत्री श्री बावनकुले ने कहा कि केंद्र सरकार पुरस्कृत श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुरबन अभियान के तहत राज्य के 7 गांव समूह का चयन हुआ है। कामठी तहसील के वडोदा गांव समूह अंतर्गत 30 गांवों का सर्वांगीण विकास करने के लिए 149.53 करोड़ की निधि खर्च की जाएगी। सात दिन में विभागवार प्रारूप पेश करने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए हैं। इसके तहत जलापूर्ति, स्कूल, सौर ऊर्जा में गांव स्वयंपूर्ण होगा। गांव में तकनीकी सेवा देना, गांव के विकास के साथ ही स्वयंरोजगार को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है मुख्य उद्देश्य
 हर घर में शौचालय, गैस कनेक्शन, नागरी सुविधा, सामाजिक सुविधा पर अमल होगा। सड़क, स्कूल दुरुस्ती के काम जिला नियोजन मंडल के माध्यम से होंगे।  जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकप्ल संचालक नंदिनी घाणेकर ने इस मिशन व योजना के माध्यम से होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिला परिषद के सभागृह में हुई समीक्षा बैठक में जिप अध्यक्ष निशा सावरकर, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक नंदिनी घाणेकर, निवासी उपजिलाधीश आर खजांची व विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन का मानना है कि स्मार्ट गांव स्कीम अमल में लाने से गांव में जागरूकता आएगी और ग्रामीण अपने गांव के विकास के लिए खुद जुटेंगे जिससे गांव की स्थिति सुधरेगी और विकास भी होगा। 

Created On :   9 Feb 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story