अब सोनू सूद के नाम पर शुरु हुई ठगी, ट्वीट कर किया आगाह

Now cheating started on the name of Sonu Sood, warned by tweeting
अब सोनू सूद के नाम पर शुरु हुई ठगी, ट्वीट कर किया आगाह
अब सोनू सूद के नाम पर शुरु हुई ठगी, ट्वीट कर किया आगाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद के नाम पर कुछ लोगों ने ठगी शुरू कर दी है। खुद अभिनेता ने ट्वीट कर ऐसे ठगों के प्रति प्रवासी मजदूरों को आगाह किया है। सोनू सूद ने एक ट्वीट के जरिए दो व्हाट्सएप चैट भी शेयर किए हैं, जिनमें कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं और वे खुद को अभिनेता से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं, वह बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे, तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए। सोनू ने जो व्हाट्सएप चैट शेयर किए हैं, उनमें एक व्यक्ति खुद को उनका मैनेजर बता रहा है, जबकि दूसरे चैट में एक शख्स प्रवासी मजदूरों से बस से घर वापस जाने के लिए प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए की मांग कर रहा है। सोनू ने लोगों से अपील की है कि उनके द्वारा दी जा रही सेवाएं मुफ्त है और इसके लिए अगर कोई पैसे मांगे उसकी शिकायत पुलिस से करें।

यूपी ही नहीं तमिलनाडु भी भेज रहे बस

सोनू सूद ने शुक्रवार को भी मुंबई में फंसे 220 प्रवासी मजदूरों को घर ले जाने के लिए 6 बसों की व्यवस्था की। इनमें 3 बसें उत्तर प्रदेश, दो उत्तराखंड जबकि एक तमिलनाडु के लिए रवाना की गई। तमिलनाडु के 35 लोग वडाला टीटी इलाके से अपने राज्य के लिए निकले। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले महाराज स्वामी ने बताया कि तमिलनाडु के भी हजारों लोग मुंबई में फंसे हुए हैं। राज्य के कई बड़े-बड़े लोग भी यहां रहते हैं, किसी ने मदद नहीं की, हम लोगों ने सोनू सूद से मदद की अपील की, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। पहले वे फ्लाइट के जरिए सभी को घर भेजने की व्यवस्था करना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिली, इसलिए तमिलनाडु के प्रवासी मजदूरों के लिए अलग बस की व्यवस्था की गई। शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब अभिनेता ने खुद इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  
 

Created On :   5 Jun 2020 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story