अब कॉलेजों को मिलेंगे 10 की जगह 25 रुपए, यूनिवर्सिटी का फैसला

Now colleges will get 25 rupees instead of 10, universitys decision
अब कॉलेजों को मिलेंगे 10 की जगह 25 रुपए, यूनिवर्सिटी का फैसला
परीक्षा खर्च की प्रतिपूर्ति अब कॉलेजों को मिलेंगे 10 की जगह 25 रुपए, यूनिवर्सिटी का फैसला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉलेजों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपने के बाद नागपुर विश्वविद्यालय ने उन्हें दी जाने वाली प्रतिपूर्ति में भी बदलाव किया है। पहले जहां नागपुर विवि कॉलेजों को प्रति विद्यार्थी 10 रुपए प्रतिपूर्ति देने वाला था, अब 25 रुपए दिया जाएगा। नागपुर विवि ने इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी कॉलेजों को सौंपी है।  विद्यार्थियों की उनके ही होम सेंटर में ऑफलाइन परीक्षा देनी है। पहले निर्धारित 10 रुपए देने से कॉलेजों में नाराजगी थी। कॉलेजों के अनुसार 5 पन्नों के प्रश्नपत्र पर ही उनके 5 रुपए खर्च होने थे। इसके बाद परीक्षा के काम में नियुक्त में निरीक्षक, बाबू, चपरासियों का भी  खर्च था। इस 25 रुपए में 10 रुपए प्रश्नपत्र की प्रिंट के लिए, 5 रुपए उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए और 10 रुपए अन्य प्रकार के खर्च के लिए दिए गए हैं।

Created On :   28 May 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story