अब साइबर पुलिस स्टेशन में सीधे दर्ज की जा सकेगी साइबर शिकायत

Now cyber complaint can be lodged directly in cyber police station
अब साइबर पुलिस स्टेशन में सीधे दर्ज की जा सकेगी साइबर शिकायत
सुविधा अब साइबर पुलिस स्टेशन में सीधे दर्ज की जा सकेगी साइबर शिकायत

डिजिटल डेस्क, वाशिम. वर्तमान के इंटरनेट युग में जहां तत्काल आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हो रही है तो वहीं अनेक सायबर खतरे भी निर्माण हुए है । आनलाईन धोखाधड़ी की घटनाओं में बड़े पैमाने पर वृध्दि हुई और साइबर अपराधी अलग-अलग युक्तियां तलाशकर उनके द्वारा नागरिकों को लूटने का काम करते है । स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर्ष 2017 से सायबर सेल कार्यान्वित है और पुलिस स्टेशन स्तर पर साइबर धोखाधड़ी की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई । अब तक स्थानीय पुलिस स्टेशन सभी शिकायतों पर साइबर सेल की मदद से कार्रवाई करता था लेकिन सायबर अपराधों की व्याप्ति को देखते हुए महत्वपूर्ण साइबर अपराधों की जांच प्रशिक्षित साइबर पुलिस पथक की ओर से आवश्यक होने से महाराष्ट्र शासन अधिसूचना 15 नवंबर 2016 के तहत CID पुणे की ओरसे 20 फरवरी 2023 को C.C.T.N.S. प्रणाली Go Live कर वाशिम जिला पुलिस दल आस्थापना पर स्वतंत्र साइबर पुलिस स्टेशन कार्यान्वित किया गया है । इस कारण नागरिक अपने साथ हुई आनलाइन साइबर धोखाधड़ी की शिकायत अब सीधे सायबर पुलिस स्टेशन में कर सकेंगे, जिससे नागरिकों के लिए सुविधा निर्माण हुई है ।

जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने प्रास्ताविक भाषण में सायबर सेल के उत्कृष्ट कार्य और साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने का हेतू स्पष्ट किया । साइबर सेल के मार्फत अब तक लगभग 24 लाख 40 हज़ार रुपए के 235 मुबाई मूल मालिकाें को लौटाए गए है । शुक्रवार को उद्घाटन कार्यक्रम के तहत 6 लाख रुपए मूल्य के 40 मोबाइल उनके मूल मालिकाओं को लाैटाए गए । सायबर पुलिस स्टेशन द्वारा हम नागरिकों के साथ होनेवाली आनलाइन धोखाधड़ी को टार्गेट करेंगे । साथही सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर जनजागृति की जाएंगी, ऐसा प्रतिपादन एसपी बच्चन सिंह ने किया । कार्यक्रम में वाशिम शहर के आर.ए. कालेज व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था वाशिम के विद्यार्थी तथा शिक्षकों ने उपस्थित रहकर साइबर पुलिस स्टेशन को भेंट दी । इस अवसर पर सायबर अपराध और उन पर उपाययोजना विषय पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने उपस्थिताें को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया । उन्होंने दैनंदिन जीवन में आनलाइन धोखाधड़ी से स्वयं को कैसे बचाए, इस हेतु उपाययोजना समझाकर बताई । अंत में उपविभागीय पुलिस अधिकारी वाशिम ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पुलिसअधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक, साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय वाशिम के आरक्षीत पुलिस निरीक्षक और पुलिस अधिकारी व अंमलदारों ने परिश्रम किया ।
 

Created On :   5 March 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story