- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- घर से सागौन की अवैध चिरान सहित मशीन...
Seoni News: घर से सागौन की अवैध चिरान सहित मशीन जब्त

- फिलहाल आरोपी को पकड़ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- घर से लगभग 73 नग 0.658 घन मीटर सागौन की चिरान जब्त की गई।
Seoni News: दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रुखड़ के दलाल सर्किल क्षेत्र स्थित ग्राम डुंगरिया में वन विभाग के अमले ने एक घर में कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन की चिरान सहित मशीन जब्त कर आरोपी को पकड़ा।
रुखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डुंगरिया स्थित श्यामलाल भलावी के घर पर दबिश दी गई। घर से लगभग 73 नग 0.658 घन मीटर सागौन की चिरान जब्त की गई। साथ ही लकड़ी काटने की मशीन भी जब्त की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा घर में बकायदा लकड़ी काटने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया था। जहां वह जंगल से काटकर लाई गई अवैध सागौन की मशीन से कटाई करता था।
फिलहाल आरोपी को पकड़ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीएफओ गौरव मिश्र का कहना है लकड़ी के अवैध कारोबार को लेकर अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   12 July 2025 1:09 PM IST