अब पीपीई किट पहन डॉक्टर करेंगे वन्यजीवों का ऑपरेशन

Now doctors will conduct wildlife operations wearing PPE kit
अब पीपीई किट पहन डॉक्टर करेंगे वन्यजीवों का ऑपरेशन
अब पीपीई किट पहन डॉक्टर करेंगे वन्यजीवों का ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब वन विभाग को भी पीपीई किट दी गई है। जिससे ट्रान्सिक ट्रीटमेंट सेंटर में होनेवाली वन्यजीवों की ट्रीटमेंट डॉक्टर किट पहनकर ही करेगी। जिससे किसी भी तरह का संक्रमण होने की आशंका नहीं रहेगी।

ट्रांजिक ट्रीटमेंट सेंटर सेमिनरी हिल्स में बना है। वन विभाग का यह रेस्कयू सेंटर किसी भी घटना में घायल होनेवाले वन्यजीवों की देखभाल के लिए बनाया गया है। यहां डॉकटरों के साथ कर्मचारियों का स्टाफ लगातार काम करते रहता है। जो इस स्थिति में भी काम कर रहा है।

लॉकडाउन के बाद से यहां आए दिन विभिन्न वन्यजीवों को रेस्कयू कर लाया जाता है। ऐसे में परिसर में आनेवाले कर्मचारियों से लेकर वन्यजीव अलग-अलग जगह से आते हैं। जिससे यहां कोविड-19 फैलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

इन बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ दिन पहले पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया था। इसके अलावा अब इसे पीपीई किट दी गई है। जिसे पहन डॉक्टर बाहर से आनेवाले वन्यजीवों का ट्रीटमेंट कर सकते हैं।

Created On :   15 April 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story