अब किसानों को लिखित में देनी होगी कीटनाशक खरीदी की जानकारी

now farmers have to given a written note about pesticides use
अब किसानों को लिखित में देनी होगी कीटनाशक खरीदी की जानकारी
अब किसानों को लिखित में देनी होगी कीटनाशक खरीदी की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसानों के बीच कीटनाशकों को आपस में मिलाकर प्रयोग किए जाने की घटनाओं से सबक लेते हुए कृषि विभाग ने विक्रेताओं को दिशा-निर्देश दिए हैं। अब दुकानदार को कीटनाशक बेचते समय किसान कौन सा कीटनाशक खरीद रहा है और उसका उपयोग वह किस तरह करेगा, इसका लिखित में बयान लेने के लिए कहा गया है। यवतमाल जिले में किसानों की बड़े पैमाने में कीटनाशकों से हुई मौत के कारणों को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। लिहाजा कृषि विभाग कीटनाशक विक्रेताओं से किसानों को उनके नाम, पते के साथ उसके उपयोग करने के तरीकों को लेकर भी सुनिश्चित हो जाना चाहता है। 

सावधानी के बुकलेट बढ़ने की अपील

खेती किसानी में अधिकांश साक्षर किसान होने से कीटनाशकों के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बुकलेट अच्छे से पढ़ कर उसके अनुसार उपयोग करने की अपील की जा रही है। बता दें कि, बीटी कॉटन की फसल, जो कीट रहित मानी जाती है, इसमें कीड़े लग जाने से उसके बचाव के लिए किसानों द्वारा विभिन्न कीटनाशकों को मिलाकर उसका छिड़काव करने की बात भी कई मामलों में सामने आई थी। ऐसे में किसान को कौन सा एंटीडोज देना चाहिए इस पर भ्रम निर्माण होने से स्थिति खतरनाक होने लगी। 

किसानो को दिशा निर्देश

ऐसे में किसान कीटनाशकों के उपयोग को लेकर अपने स्तर पर कोई प्रयोग न करे यह सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के निर्देश कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक विक्रेताओं को दिए जा रहे हैं। विभागीय कृषि सहायक संचालक कार्यालय से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, नाम और उद्देश्य का जाहिर बयान लेने के बाद भी किसानों में जनजागरण लाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   25 Oct 2017 12:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story