अब दावानल पर सेटेलाइट की रहेगी नजर

Now forest department will surviellance the forest fire through satellite
अब दावानल पर सेटेलाइट की रहेगी नजर
अब दावानल पर सेटेलाइट की रहेगी नजर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दावानल पर सेटेलाईट के माध्यम से वनविभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। वनविभाग में कार्यरत आला अधिकारियों के साथ ही सभी क्षेत्रों के वनपरिक्षेत्राधिकारी, क्षेत्र सहायक, वनरक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सेटेलाइट सर्वर में पंजीकृत किए गए हैं। जिससे जंगल में आग लगते ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाईल पर मैसेज पहुंचने से आग पर उचित समय में काबू पाना आसान हो गया है। बता दें कि ग्रीष्मकाल में लगने वाली जंगली आग पर नियंत्रण पाने के लिए वनविभाग द्वारा फायर ब्लोअर मशीनें, कर्मचारियों की गश्त एवं अन्य सभी प्रकार की उपाय योजनाएं की जा रही है। जिसमें सर्वाधिक मदद सेटेलाइट के माध्यम से वनविभाग को मिल रही है।

उपवन संरक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जनवरी से लेकर मार्च के दौरान दावानल की कुल 179 घटनाएं घटित हुई। जिसमें किसी भी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से बड़ी घटना को अंजाम मिल सकता है। इसलिए फायर की घटनाओं पर वॉच रखने के लिए वनविभाग द्वारा सेटेलाइट सर्वर विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से आग लगने पर तत्काल संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को मिल जाती है। आधुनिक तकनीक के कारण वनविभाग को जंगली आग पर नियंत्रण पाना आसान हो गया है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उपवन संरक्षक एस. युवराज, एसीएफ एन.एच. शेंडे से मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।  उल्लेखनीय है कि जंगलों में लगने वाली आग से बड़ी मात्रा में वनसंपदा को नुकसान पहुंचता है। सैटेलाइट के माध्यम से अब इस पर अंकुश लग सकेगा।

बनाया गया वॉट्सएप ग्रुप
वनविभाग द्वारा आए दिन घटित होने वाली दावानल की घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए "फॉरेस्ट फायर अलर्ट गोंदिया नामक वॉट्सअप ग्रुप बनाया गया है। जिस पर आग नियंत्रण के संदर्भ में अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को सूचना दी जाती है। जिससे आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में आसानी होती है। 

Created On :   19 April 2019 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story