8 जनवरी तक बांट सकते हैं दिसंबर का अनाज

Now grains will be distribute December by January 8
8 जनवरी तक बांट सकते हैं दिसंबर का अनाज
8 जनवरी तक बांट सकते हैं दिसंबर का अनाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिसंबर महीने में जिन लाभार्थियों ने सरकारी अनाज नहीं उठाया, वे अब 8 जनवरी तक अनाज उठा सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। राशन दुकानदार पॉस मशीन पर अंगूठा लेने के बाद लाभार्थी को अनाज वितरित करते हैं। दिसंबर में पॉस मशीन में अनाज वितरण का डाटा देरी से अपलोड हुआ। 8 दिसंबर को डाटा अपलोड हुआ और इसके बाद ही लाभार्थियों को अनाज वितरित किया गया। कई लाभार्थी 8 दिसंबर तक राशन दुकान पहुंचे आैर अनाज नहीं मिलने पर बैरंग लौटे। दिसंबर खत्म होने के बावजूद 20 फीसदी लाभार्थी दोबारा पहुंचे नहीं। डाटा अपलोड करने में हुई देरी के कारण लाभार्थियों को समय पर अनाज नहीं मिल सका। अन्न व आपूर्ति विभाग ने दिसंबर का अनाज 8 जनवरी तक वितरित करने का सर्कुलर जारी किया। जिन लोगों ने दिसंबर में अनाज नहीं लिया, वे राशन दुकान जाकर सरकारी अनाज ले सकते हैं। पॉस मशीन का संचालन नेशनल इंफॉरमेशन सेंटर (एनआईसी) दिल्ली से होता है। राशन दुकानों में अनाज तो हर महीने की 2-3 तारीख तक पहुंच जाता है। लेकिन पॉस मशीन में अनाज वितरण का डाटा समय पर अपलोड नहीं होने से लाभार्थी बैरंग लौटते हैं। जनवरी का डाटा भी अपलोड नहीं हुआ। इस बार भी 7 जनवरी तक डाटा अपलोड हो सकेगा आैर उसके बाद ही इस महीने के अनाज का वितरण हो सकेगा।  

Created On :   3 Jan 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story