- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब इन कालेजों के होंगे ऑनलाइन...
अब इन कालेजों के होंगे ऑनलाइन एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । यूनिवर्सिटी की ओर से विद्यापीठ कैंपस सहित सभी संलग्नित महाविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रवेश आगामी शैक्षणिक वर्ष से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विद्यापीठ की ओर से केंद्रीय प्रवेश पद्धति लागू की गई है। कला, विज्ञान और वाणिज्य शाखा का इसमें समावेश रहेगा। ऑनलाइन प्रवेश की बैठक में इसमें से विविध विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है।
पारदर्शिता लाने के प्रयास
राज्य के अकृषक विद्यापीठ में स्नातक (पदवी) और स्नातकोत्तर (पदव्युत्तर) पाठ्यक्रम के प्रवेश में पारदर्शिता लाने के लिए उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग द्वारा पिछले साल ऑनलाइन प्रवेश पद्धति लागू करने की जानकारी दी थी। इस कारण विद्यापीठ ने पिछले साल केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रवेश लेना टाल दिया था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाने से अब विद्यापीठ स्वयं: केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रवेश लेने वाली है।
विद्यापीठ स्तर पर हर साल नामी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कतार रहती है। अनेक बार विद्यार्थियों को प्रवेश के नाम पर डोनेशन के रूप में आर्थिक लूट महाविद्यालयों द्वारा की जाती है। गुणवत्ता को दरकिनार कर अनेक बार कम प्रतिशत होने के बावजूद विद्यार्थियों को प्रवेश देने के मामले सामने आते हैं। अनेक महाविद्यालयों में जगह रिक्त होने पर विद्यापीठ से संबंधित पाठ्यक्रम में 10 से 20 प्रतिशत जगह बढ़ाकर देने के लिए विद्यापीठ के पास प्रस्ताव आते हैं। उसे उच्च शिक्षण विभाग की ओर से मान्यता दी जाती है।
एक ओर कुछ महाविद्यालयों में जगह रिक्त होने के बावजूद दूसरे महाविद्यालयों में जगह बढ़ाने की मांग बार-बार होती है। इस कारण महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने के आरोप लगते है। लिहाजा, विद्यापीठ ने सभी संलग्नित महाविद्यालयों में प्रवेश केंद्रीय प्रवेश पद्धति से करने का निर्णय लिया है। आगामी शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के प्रवेश केंद्रीय पद्धति से लिए जाएंगे।
300 कालेज शामिल
केंद्रीय प्रवेश पद्धति में लगभग 300 महाविद्यालय शामिल हैं। इसमें लगभग 25 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश केंद्रीय पद्धति से होंगे। इस बार प्रवेश गुणवत्ता के आधार पर ही होने का दावा किया गया है।
Created On :   4 May 2018 12:12 PM IST