अब पवार के मुंह के अल्सर का हुआ ऑपरेशन- तबीयत ठीक है, जांच के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

Now Pawars mouth ulcer operation done, will be discharged from hospital after investigation
अब पवार के मुंह के अल्सर का हुआ ऑपरेशन- तबीयत ठीक है, जांच के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
अब पवार के मुंह के अल्सर का हुआ ऑपरेशन- तबीयत ठीक है, जांच के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के मुंह के अल्सर निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को यह जानकारी दी। मलिक ने कहा कि पवार की पित्ताशय के ऑपरेशन के बाद फिर से उन्हें ब्रिज कैंडी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया था। इस जांच के दौरान उनके मुंह में छोटे अल्सर का पता चला। अब डॉक्टरों ने अल्सर को निकाल दिया है। मलिक ने कहा कि पवार की तबीयत ठीक है। वे अस्पताल से ही कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही वे राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। मलिक ने कहा कि जल्द ही जांच के बाद पवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 

Created On :   25 April 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story