अब प्लेटफार्म टिकट हुई 10 रुपए, सभी ट्रेन को सामान्य कैटेगिरी में शामिल

Now platform ticket is Rs 10, all trains are included in general category
अब प्लेटफार्म टिकट हुई 10 रुपए, सभी ट्रेन को सामान्य कैटेगिरी में शामिल
रेलवे अब प्लेटफार्म टिकट हुई 10 रुपए, सभी ट्रेन को सामान्य कैटेगिरी में शामिल

डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना के चलते सभी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया था। इसके साथ कोरोना को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो इसलिए प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ाकर 30 रुपए तक कर दिया गया था। परंतु वर्तमान में कोरोना नियंत्रण में होने के कारण स्पेशन ट्रेन को फिर से सामान्य कैटेगिरी में शामिल किया गया है। जिसके पश्चात गुरुवार 25 नवंबर से प्लेटफॉर्म टिकट का दाम कम कर 10 रुपए कर दिया गया है, ऐसी जानकारी वर्धा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने दी। जिसके चलते यात्रियों को स्टेशन पर लेने आने वाले परिजन को प्लेटफार्म टिकट दर में राहत मिली है।बता दे कि कोरोना के चलते सरकार ने प्लेट फार्म पर गर्दी न हो इसलिए प्लेट फार्म टिकट के दाम में बढ़ोत्तरी की थी। जिसके चलते यात्रियों के कई परिजन बाहर ही इंतजार किया करते थे। प्लेटफार्म टिकट के दाम में वृद्धि होने के कारण कई परिजन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के पास अधिक सामान रहने के बावजूद बाहर प्रतीक्षा करते थे। ज्यादा परेशानी होने पर ही लोग प्लेटफार्म टिकट निकाला करते थे। परंतु वर्तमान में प्लेटफार्म टिकट फिर से पूर्व की तरह 10 रुपए में मिलने के कारण परिजनों को अपने यात्री को स्टेशन के अंदर से पीक-अप करने या अंदर तक छोड़ने में राहत मिली है।

Created On :   26 Nov 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story