अब संतरानगरी के बस स्टैंड से भी मिलेंगे प्री-पेड ऑटो

Now pre-paid auto facility will available at the Nagpur bus stand
अब संतरानगरी के बस स्टैंड से भी मिलेंगे प्री-पेड ऑटो
अब संतरानगरी के बस स्टैंड से भी मिलेंगे प्री-पेड ऑटो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन की तरह अब नागपुर गणेशपेठ बस स्टैंड से भी यात्रियों को प्री-पेड ऑटो की सुविधा मिलेगी। यातायात विभाग व आरटीओ की ओर से इसका शुभारंभ किया जाएगा। आरटीओ से किराया प्रमाणित रहने से किसी भी यात्री के साथ किराए को लेकर ठगी नहीं होगी। गणेशपेठ बस स्टैंड से सैकड़ों बसें विभिन्न दिशाओं में चलती हैं। 40 हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन यहां से आना-जाना करते हैं। नागपुर आने वाले यात्री शहर के भीतर जाने के लिए स्थानीय वाहनों पर निर्भर रहते हैं। समय पर शहर बस सेवा नहीं मिलने से अधिकांश यात्री ऑटो पर निर्भर हो जाते हैं और अक्सर धोखाधड़ी की शिकायतें मिलती हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने आरटीओ की मदद से बस स्टैंड के बाहर प्री-पेड ऑटो सुविधा शुरू करने की पहल की है। इससे एक ओर ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी, वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों की लूट भी नहीं होगी। यहां से इंदोरा, आरटीओ ग्रामीण, कोराड़ी मंदिर, पॉवर ग्रिड चौक, मनीष नगर,  बेसा, पारडी नाका, कलमना मार्केट, मेडिकल, एयरपोर्ट आदि जगहों के लिए किराया प्रति किमी के हिसाब से निर्धारित किया गया है। 

 

Created On :   25 July 2018 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story