- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब सब्जी, रिक्शा वालों के साथ ही...
अब सब्जी, रिक्शा वालों के साथ ही कारखाने में काम करने वालों के लिए जाएँगे पूल सैंपल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है इसमें जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिये जायें। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि अब सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वालों के साथ ही अस्पतालों में या फिर कारखानों में काम करने वालों के पूल सैंपल लिये जायेंगे। मंगलवार से ही इसकी शुरूआत होगी। एक क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने के बाद इनमें से कुछ सैंपलों को टेस्ट के लिये भेजा जायेगा। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सभी के टेस्ट कराये जायेंगे और रिपोर्ट निगेटिव आने पर बाकी लोगों को जाँच कराने की जरूरत नहीं होगी। पूल सैंपलिंग शुरू होने से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जाँच हो सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि अब जरूरत है सतर्कता की, बाजार खुल गये हैं, मॉल भी खुल गए हैं, भीड़ भी अधिक हो रही है। अब नागरिकों को खुद का बचाव करना है, साथ ही दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करना है। इसी के तहत रोको-टोको अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति गलती कर रहा है तो सामने वाला व्यक्ति उसे टोककर उसमें सुधार करने के लिये कहेगा। पूल सैंपलिंग भी इसी के तहत की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि किस क्षेत्र में कौन सा व्यक्ति पॉजिटिव और निगेटिव है। कलेक्टर ने बताया कि जैसे 50 लोगों के एक साथ सैंपल लिये जायेंगे उसमें 10-10 लोगों के 5 ग्रुप बना दिये जायेंगे, हर ग्रुप से सैंपल लेकर टेस्ट के लिये भेजा जायेगा। अगर किसी ग्रुप से पॉजिटिव आते हैं तो फिर सभी के टेस्ट होंगे और सभी की जाँच होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक टेस्टिंग मशीन और आयेगी, जिससे हमारे यहाँ जाँच की क्षमता और बढ़ जायेगी।
Created On :   16 Jun 2020 2:29 PM IST