- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब स्टूडेंट्स को 600 रूपए में ...
अब स्टूडेंट्स को 600 रूपए में उपलब्ध कराए जाएंगे 2 स्कूल यूनिफार्म

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्कूली स्टूडेंट्स को 600 रुपए में 2 स्कूल यूनिफार्म बनाने होंगे। इसके लिए मनपा ने मंजूरी दे दी है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को यूनिफार्म देना तय किया गया है। मनपा की स्टैण्डिंग कमेटी इसके लिए 1.40 करोड़ रुपए खर्च करेगी। अंक वाले विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
दिया 7 दिन का समय
स्थायी समिति सभापति विक्की कुकरेजा ने बताया कि यूनिफार्म के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। स्कूलों में 20 जून तक यूनिफार्म पहुंचानी है। ईओआई में हिस्सा लेने वाले विक्रेता को पूर्व में स्कूल में यूनिफार्म उपलब्ध करवाने का अनुभव होना चाहिए। इसमें सरकारी को 5 अंक, सरकारी अनुदानित को 3 अंक, निजी व अन्य स्कूलों को 1 अंक दिया जाएगा। वहीं 2 हजार से कम गणवेश उपलब्ध करवाने वाले विक्रेताओं का अनुभव रखने वाले को प्रति वर्ष के हिसाब से 1 अंक, 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को यूनिफार्म उपलब्ध करवाने वाले को 2 अंक, 2 से 5 हजार स्टूडेंट्स को यूनिफार्म उपलब्ध करवाने वाले को 3 अंक, 5 से 10 हजार यूनिफार्म उपलब्ध करवाने वाले को 4 अंक और 10 हजार से अधिक यूनिफार्म उपलब्ध करवाने वाले को 5 अंक दिए जाएंगे।
यह भी समस्या है
बच्चों को यूनिफार्म खरीदने के लिए खाता खोलना पड़ता है। बहुत बार ऐसी स्थिति बनती है कि बच्चों को खाता खुलवाने में परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं खाते से पैसे भी कट जाते हैं।
हर माह होगी रिव्यू बैठक
सभापति कुकरेजा ने बताया कि स्थायी समिति की हर माह की तीसरी बैठक में टैक्स कलेक्शन का रिव्यू होगा। अब टैक्स का विषय सिर्फ मार्च में नहीं, बल्कि हर माह होगा। अगली बार का हमने 400 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है। काम न करने वालों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन होगी। अच्छा काम करने वालों का उत्साहवर्धन भी किया जाएगा।
20 कराेड़ का प्रस्ताव सूचना सहित मंंजूर
शहर में सड़क व पुल निर्माण, चौड़ीकरण, दीवार सहित अन्य निर्माण कार्य के करीब 20 करोड़ के प्रस्ताव को सूचना सहित मंजूरी दे दी गई है। इन कार्यों को सभापति का बजट आने के बाद एक बार और मान्यता के लिए रखा जाएगा।

Created On :   17 April 2018 2:45 PM IST