- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब स्टूडेंट्स को मिलेगा 'महाडीबीटी'...
अब स्टूडेंट्स को मिलेगा 'महाडीबीटी' का लाभ, आधार कार्ड होगा लॉग इन बेस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सरकार कैशलेस और डिजिटल तरीकों को अपनाने लिए कई योजनाएं चला रही है। कई योजनाओं के अनुदानों को डीबीटी अर्थात ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ के माध्यम से देना शुरू किया गया है। अब इस डीबीटी का लाभ विद्यार्थियों को भी देना शुरू किया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को आपली सरकार के ‘महाडीबीटी’ वेबसाइट में अपना पंजीयन कराना होगा।
गौरतलब है कि 3 अगस्त को शुरू की गई इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब स्कूलों, महाविद्यालयों और विभाग के कर्मचारियों को भी इस योजना से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पंजीयन प्रणाली को आसान बनाने के लिए विद्यार्थी के आधार कार्ड नंबर को ही लॉग इन बेस बनाया गया है। इससे अधिकांश जानकारियां आधार कार्ड के माध्यम से ही मिल जाएंगी। आधार के आलावा मैन्युअल और बायोमीट्रिक सिस्टम से भी लॉग इन कर सकते हैं। पंजीयन करने के लिए विद्यार्थी www.mahadbt.gov.in पर लॉग इन कर सिंपल स्टेप के जरिए प्रोसेस पूरी कर सकते हैं।
पोर्टल से जोड़े गए पांच विभाग
जिलाधिकारी कार्यालय स्थित महा आईटी कार्यालय के परियोजना प्रबंधक उमेश घुग्घुस्कर ने बताया कि महाडीबीटी के तहत विद्यार्थी एक नहीं कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल से पांच विभागों को जोड़ा गया है। इसमें करीब 40 योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल सकता है। खास बात यह है कि जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ऐसे विद्यार्थियों को अन्य योजनाओं में पंजीयन कराने के लिए दोबारा जानकारियां नहीं देनी होगी। आधार कार्ड नंबर लॉग इन बेस होने से विद्यार्थियों की करीब 30 से 35 फीसदी जानकारियां पहले से ही फॉर्म में भरी हुई मिलेंगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी सचिन कुर्वे के आदेशों पर अब तक 15 बैठकें हो चुकी हैं।
खास बात यह है कि इस पोर्टल के जरिए विद्यार्थी अपनी पेंडिंग स्कॉलरशिप से लेकर अन्य योजनाओं की स्थितियों का भी आसानी से पता लगा सकते हैं। पोर्टल में विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर भी उपलब्ध रहेगा, जो कार्यालयीन दिनों में सुबह 9 से 6 तक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन के लिए खुला रहेगा।
Created On :   16 Aug 2017 3:17 PM IST