स्कूलों में अब मनमर्जी से खर्च नहीं हो सकेगी राशि

Now the amount will not be able to be spent in schools
स्कूलों में अब मनमर्जी से खर्च नहीं हो सकेगी राशि
स्कूलों में अब मनमर्जी से खर्च नहीं हो सकेगी राशि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने एकीकृत किए गए स्कूलों में विभिन्न मदों में अब मनमर्जी से राशि खर्च नहीं की जा सकेगी। इसके लिए पहले शाला प्रबंध समिति और विकास समिति से अनुमोदन लेना होगा। स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुपात में खर्च की राशि को साढ़े 12 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक निर्धारित किया गया है। खास बात यह है कि बिना अनुमोदन राशि खर्च किए जाने पर संबंधित स्कूल प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वार्षिक अनुदान में से किए गए प्रत्येक मद की राशि का उपयोग करने जरूरी किया गया है।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को - जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल को  सेलेक्शन टेस्ट 2021 आयोजित होगा। सुबह 10:30 बजे से ये परीक्षा नवोदय स्कूल में ही होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है और उसका रिजल्ट जून 2021 में होगी। परीक्षा के रिजल्ट नवोदय विद्यालय एडमिशन पोर्टल के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय और संबंधित क्षेत्र के नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त कार्यालय में देखे जा सकेंगे।

Created On :   17 Nov 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story