- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब लाभार्थियों को गेहूं कम और चावल...
अब लाभार्थियों को गेहूं कम और चावल ज्यादा मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय व प्राधान्य परिवार के लाभार्थियों को हर महीने मुफ्त में अनाज (गेहूं, चावल) दिया जाता है। उन्हें अब गेहूं कम और चावल ज्यादा दिया जाएगा। पहले प्रति लाभार्थी 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल मुफ्त में दिया जाता था। अब 1 किलो गेहूं व 4 किलो चावल दिया जाएगा। केंद्र ने गेहूं का काेटा कम करके चावल का कोटा बढ़ा दिया है। प्राधान्य गट- प्रति व्यक्ति 2 रुपए किलो के हिसाब से 2 किलो गेहूं व 3 रुपए किलो के हिसाब से 3 किलो चावल वितरित किया जाएगा। अंत्योदय गट-प्रति कार्ड 10 किलो गेहूं 2 रुपए किलो के हिसाब से व 25 किलो चावल 3 रुपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड पर एक किलो शक्कर 20 रुपए में दी जाएगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में अंत्योदय व प्राधान्य परिवार के लाभार्थियों को अनाज दिया जाता है। प्रति लाभार्थी एक किलो गेहूं व 4 किलो चावल मुफ्त में दिए जाएंगे। मुफ्त का यह वितरण पिछले कई सालों से हो रहा है। अब इसमें गेहूं कम आैर चावल ज्यादा कर दिए गए है। सितंबर महीने का अनाज का कोटा प्राप्त हुआ है आैर इसका वितरण शुरू हो गया है।
Created On :   14 Sept 2022 7:33 PM IST