अब नशे के कारोबार को रोकने कुरियर और डाक विभाग के पार्सलों की होगी जांच

Now the courier and postal department will check the parcels to stop the drug trade
अब नशे के कारोबार को रोकने कुरियर और डाक विभाग के पार्सलों की होगी जांच
भंडारा अब नशे के कारोबार को रोकने कुरियर और डाक विभाग के पार्सलों की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, भंडारा। नशे का कारोबार रोकने के लिए अब कुरियर व डाक विभाग के पार्सलों की जांच होगी। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने गुरुवार, 28 अप्रैल को आयोजित बैठक में दिए। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला शल्य चिकित्सक डा. आर. एस. फारूकी, जिला निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डा. निखिल डोकरिमारे, स्वास्थ्य विभाग ने दंत चिकित्सक डा. मनीष बत्रा, राज्य आबकारी विभाग के जिला अधिकारी शशिकांत गर्जे, अन्न व औधषि विभाग के महेश गाडेकर, उपविभागीय दंडाधिकारी सविता मुरवतकर, जिला सूचना अधिकारी शैलेजा वाघ, जिला कृषि अधिकारी मनीषा पाटील, डाक कार्यालय के देवेंद्र वाडीकर, पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण आदि उपस्थित थे। इस समय सेड्युल ड्रग की बिक्री करने वाली दवा की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रासायनिक कारखानों में किसी भी प्रकार के अमली पदार्थों का उत्पादन नहीं होगा इसे लेकर सावधानी बरतने का आह्वान जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने किया।

Created On :   29 April 2022 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story