अब कोर्ट से सजा मिलेगी- इस डर से युवक ने की आत्महत्या

Now the court will be punished - due to this fear the young man committed suicide
अब कोर्ट से सजा मिलेगी- इस डर से युवक ने की आत्महत्या
खौफ अब कोर्ट से सजा मिलेगी- इस डर से युवक ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। नया थाना अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व एक घटना के आरोपी की न्यायालय में सुनवाई के दौरान ‘अब मुझे कोर्ट से सजा मिलेगी’ यह विचार मन में रखकर युवक ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कामठी के रामगढ़ परिसर में हुई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ कामठी निवासी शुभम गजभिये (30) का एक मामला कोर्ट में चल रहा है।  इस मामले में उसे मा. न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जाएगी, ऐसा उसे लगने लगा। सजा के डर से शनिवार की दोपहर 2 बजे के लगभग शुभम ने घर में दुपट्टे की सहायता से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही नया कामठी पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   17 Oct 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story