अब घर बैठे मिलेगी गणेश पंडाल लगाने की परमिशन, आयु्क्त की युक्ति

Now the devotees will get Ganesh Pandal permission by applying onlilne
अब घर बैठे मिलेगी गणेश पंडाल लगाने की परमिशन, आयु्क्त की युक्ति
अब घर बैठे मिलेगी गणेश पंडाल लगाने की परमिशन, आयु्क्त की युक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश भक्तों को आयुक्त ने राहत देते हुए पंडाल लगाने के लिए घर बैठे परमिशन देने की तैयारी की है। गणेशोत्सव के लिए लगाए जाने वाले पंडाल की स्वीकृति मनपा से लेने में नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ता था। इसलिए सारे दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदकों को बिना देरी किए घर बैठे मैसेज, ई-मेल और पत्र से स्वीकृति दी जाएगी। यह बात मनपा आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने कही। वे गणेशोत्सव की तैयारी हेतु 2 अगस्त को मनपा कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

ऑनलाइन सुविधा
आयुक्त सिंह ने कहा कि गणेश पंडाल लगाने हेतु प्रक्रिया को सरल करने के लिए 24 घंटे स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाईन भुगतान की सुविधा की जाएगी। इस बार एक बार ही भुगतान करने की व्यवस्था की गई है जिसे अमल में लाया जाए इसका विशेष ध्यान दें।

गणेशोत्सव पर्यावरण पूरक हो इसके लिए आमजन को जागरुक करना होगा। विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब सहित निर्माल्य संकलन, स्वच्छता व सुरक्षा दृष्टि से विशेष ध्यान देने के हिसाब से तैयारी करें। सक्करदरा, सोनेगांव व गांधीसागर तालाब पर पिछले साल मूर्ति विसर्जन नहीं किया गया था इसलिए वहां कृत्रिम तालाब बनाने हेतु निविदा निकालें। जोन में घूमने वाले कृत्रिम तालाब की टीम तैयार कर घर में विराजने वाली मूर्तियों काे उस में विसर्जित करने के लिए प्रोत्साहित करें। गणेश पंडाल में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन ना हो इसके लिए समिति गठित कर पंडालों की जांच की जाए। पीओपी मूर्ति का पालन हो। सामाजिक संस्थों के साथ जल्द ही चर्चा करें।

कार्यक्रम में ये लोग मौजूद थे 
इस अवसर पर अपर आयुक्त रवींद्र कुंभारे, अजीज शेख, उपायुक्त नितिन कापडनीस, डॉ. रंजना लाडे, मुख्य अभियंता एम.एच. तालेवार, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध चौगंजकर, राजेश रहाटे, एस.बी. जैस्वाल, डी.डी. जांभुलकर, विकास अभियंता सतीश नेरल, प्रमुख अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप दासरवार, यातायात सहायक पुलिस आयुक्त अशोक बागुल आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   3 Aug 2018 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story