सर्विस बुक हुई अॉनलाइन, अब जिप के कर्मचारी देख सकेंगे अपना रिकार्ड

Now the district council employees can see their records online
सर्विस बुक हुई अॉनलाइन, अब जिप के कर्मचारी देख सकेंगे अपना रिकार्ड
सर्विस बुक हुई अॉनलाइन, अब जिप के कर्मचारी देख सकेंगे अपना रिकार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला परिषद में कार्यरत चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के कर्मचारी अपनी सर्विस बुक आनलाइन देख सकेंगे। जिला परिषद ने ई-सर्विस बुक का काम लगभग पूरा कर लिया है। 2 अक्टूबर से ई-सर्विस बुक देखी जा सकेगी। कर्मचारी एप के माध्यम से भी मोबाइल पर यह देख सकेगा। सर्विस बुक में कर्मचारी के नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति तक हर बात का उल्लेख होता है। सर्विस बुक में कर्मचारी के कामकाज का पूरा डाटा होता है। उसे मिलने वाले रिवार्ड व शिक्षा का भी उल्लेख होता है। पदोन्नति, तबादला, उल्लेखनीय कार्य, सेवा वरीयता का उल्लेख होता है।

जिला परिषद में 8500 कर्मचारी कार्यरत हैं। 4 हजार कर्मचारियों के दस्तावेज ई-सर्विस बुक के माध्यम से देखे जा सकेंगे। 2 अक्टूबर से कर्मचारी अपना सेवासंबंधी रिकार्ड मोबाइल पर भी देख सकेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय यादव ने बताया कि राज्य का यह अभिनव उपक्रम है। सेवा संबंधी रिकार्ड कर्मचारी अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। पहले चरण में चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के 4 हजार कर्मचारियों को यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

एक दिवसीय महाअधिवेशन
गो बॅक एनपीएस, नई पेंशन  योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर आयुध निर्माणी अंबाझरी स्थित  समाज सदन सभागृह में अखिल भारतीय एम्प्लॉइज फेडरेशन लाल झंडा कामगार संगठन का एक दिवसीय महाअधिवेशन हुआ। विशेष मार्गदर्शक राष्ट्रीय महासचिव सी. श्रीकुमार ने मार्गदर्शन किया। बी.बी. मुजुमदार, जेसीएम सदस्य, आयुध निर्माणी एम्प्लॉइज फेडरेशन के अध्यक्ष गिरीश खाडे, महासचिव आशीष पाचघरे, वायुसेना फेडरेशन के मेश्राम प्रमुखता से उपस्थित थे।

अधिवेशन के अध्यक्ष गिरीश खाडे ने नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने व डिफेंस  संबधी लंबित मांगें पूरी करने के लिए 19 सितंबर से  देशभर निषेध दिवस मनाने की जानकारी दी।  कर्मचारियों ने इस  संघर्ष के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित रहने का  आह्वान संगठन के  विनोद कुमार, डी.पी. क्षीरसागर, विनोद रामटेके, दीपक गावंडे, राकेश खाडे, दिलीप बीरे, हर्षराज गजभिये, मनोज गजभिये ने किया।

 

Created On :   4 Sept 2018 11:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story