ट्रेनों में अब पहले की तरह बिना आरक्षण जनरल कोच की सुविधा

Now the facility of general coach without reservation in trains as before
ट्रेनों में अब पहले की तरह बिना आरक्षण जनरल कोच की सुविधा
नागपुर ट्रेनों में अब पहले की तरह बिना आरक्षण जनरल कोच की सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण पिछले 3 साल से ट्रेनों में अनारक्षित कोच बंद किए गए थे, जिससे यात्रियों को जनरल कोच में भी आरक्षण करके ही जाना पड़ रहा था। लेकिन अब इस नियम को भी हटाया जा रहा है। पहले चरण में दपूम रेलवे की ओर से 36 ट्रेनों में 25 आरक्षित कोच को अनारक्षित किया जा रहा है, जिसमें नागपुर व इतवारी स्टेशन से जाने वाली विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस व इतवारी-रीवा गाड़ियां शामिल हैं। विदर्भ व महाराष्ट्र एक्सप्रेस में 29 जून से यह सुविधा लागू होगी।  इतवारी-रीवा-इतवारी में यह सुविधा शुरू कर दी है। हालात सुधरने पर वर्ष 2022 में कई बंद सुविधाओं को शुरू किया गया, लेकिन अभी भी ट्रेनों में अनारक्षित कोच को बहाल नहीं किया था।  यात्रियों को जनरल कोच में भी बिना आरक्षित टिकट के एंट्री नहीं मिल सकती थी। फिलहाल यह व्यवस्था: हाल ही में रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार दपूम रेलवे से चलने वाली और इस रेलवे से होकर जाने वाली ट्रेनों में 25 आरक्षित कोच को अनारक्षित कोच में बहाल किया जा रहा है, जिसमें दपूम रेलवे की 36 और इस जोन से जाने वाली 76 ट्रेन शामिल हैं। इसमें नागपुर स्टेशन व इतवारी स्टेशन से चलने वाली भी काफी ट्रेन शामिल हैं, जिसमें पुणे-बिलासपुर, पुरी-दुर्ग, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस आदि ट्रेन हैं। सभी ट्रेनों में अलग-अलग समय पर यह नियम लागू किया जाएगा।

समपार फाटक जागरूकता सप्ताह

अंतरराष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरूकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर की ओर से  3 से 9 जून तक 7 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डी. के. सिंह के मार्गदर्शन में संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की ओर से 570, 567, 572 तथा ओकेआरडी समपार फाटकों में पंपलेट बांटकर, माइक के माध्यम से स्लोगन, गीत, कविता से लोगों को जागृत किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाड़ी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढ़ने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया। इसके अलावा फाटक खुले रहने पर सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने की अपील की गई है। 

Created On :   5 Jun 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story