अब शिवसेना संगठन पर कब्जे के लिए तेज होगी लड़ाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के विधायकों के बगावत के बाद अब पार्टी के संगठन पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों में लड़ाई तेज हो गई है। सोमवार को शिंदे गुट के विधायकों की बैठक एक होटल में हुई। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित सभी बागी विधायक शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना संगठन पर कब्जे के लिए कानूनी दांव पेंच पर चर्चा हुई। यह बैठक जारी रहने के दौरान खबरें आई कि शिंदे गुट ने शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। हालांकि बैठक के बाद शिंदे गुट के प्रवक्ता विधायक दीपक केसरकर ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन की खबरें अफवाह हैं। भविष्य में नई कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर केसरकर ने कहा कि मुझसे एक ही सवाल बार-बार न पूछा जाए। नई कार्यकारिणी के बारे में फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को है। शिंदे गुट की बैठक में शिवसेना के 14 विधायकों के ऑनलाइन शामिल होने के सवाल पर केसरकर ने कहा कि हम समझते हैं कि पार्टी के सभी सांसद हमारे साथ हैं।
Created On :   18 July 2022 10:14 PM IST