- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- धर्म-परिवार तक पहुंची बात, वानखेड़े...
धर्म-परिवार तक पहुंची बात, वानखेड़े ने कहा - हिंदू पिता और मुस्लिम मां की संतान हूं मैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सवाल उठाने का सिलसिला जारी रखा है। सोमवार को मलिक ने एक जन्म प्रमाणपत्र ट्वीट करते हुए लिखा कि समीर दाऊद वानखेडे का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा। समीर वानखेडे की पुरानी तस्वीर के साथ मलिक ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहचान कौन। मलिक ने वानखेडे की पहली पत्नी के साथ विवाह के दौरान की तस्वीर भी ट्वीट की है। मलिक ने यह भी दावा किया है कि वानखेडे मुस्लिम हैं और उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की है। साथ ही मलिक का दावा है कि वे और वानखेडे दूर के रिश्तेदार हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें जानकारी दी है कि दूर के रिश्ते में उनकी एक बहन है। उसकी बेटी की जिस घर में शादी हुई है उसका वानखेडे परिवार से कोई रिश्ता है। बता दें कि मलिक लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में की गई कार्रवाई फर्जी है और वानखेडे बॉलीवुड को बदनाम करने और लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।
वानखेडे की सफाई
इस पूरे मामले में समीर वानखेडे ने बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मलिक ने ट्विटर पर कुछ दस्तावेज जारी कर लिखा है कि समीर दाऊद वानखेडे का ‘यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।’ मैं बताना चाहता हूं कि मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेडे राज्य आबकारी विभाग, पुणे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद से 30 जून 2007 को सेवानिवृत्त हुए थे। मेरे पिता हिंदू हैं जबकि मेरी माता स्वर्गीय जाहिदा एक मुस्लिम थीं। मैं एक भारतीय परंपरा वाले संमिश्र, बहुधर्मीय और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं जिस पर मुझे अभिमान है। मैंने साल 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत डॉ शबाना कुरैशी से शादी की थी। हम दोनों आपसी सहमति से साल 2016 में अलग हो गए। साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से विवाह किया। वानखेडे ने लिखा है कि मेरे निजी दस्तावेज ट्वीटर पर प्रसारित करना मानहानिकारक और मेरी निजता में गैरजरूरी दखल है। यह मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश है। मंत्रीजी के कदमों से पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे परिवार और मुझ पर मानसिक और भावनात्मक दबाव है। मुझे बेहद दुख है कि मंत्री मुझ पर बिना किसी क्षेत्राधिकार के लगातार निशाना साध रहे हैं।
Created On :   25 Oct 2021 7:10 PM IST