- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब यात्री देंगे रेलवे में साफ-सफाई...
अब यात्री देंगे रेलवे में साफ-सफाई की खबर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ट्रेन में साफ-सफाई की सही जानकारी रेलवे अब यात्रियों से लेगी। ट्रेन में साफ-सफाई कैसी है, अच्छी या घटिया है, इसका निर्धारण अब रेल के मुसाफिर करेंगे। व्यवस्था कहां तक माकूल है, यात्री कितने संतुष्ट है, इसके लिए यात्री ही व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव रेटिंग के माध्यम से देंगे। यात्री ट्रेन में होने वाली साफ-सफाई की शिकायत या प्रशंसा कर सकेंगे। इसका सीधा असर ठेकेदारों को मिलने वाले भुगतान पर पड़ेगा। यह सब स्वच्छता अभियान के तहत होनेवाला है। फिलहाल जोन लेवल पर इसे अमल में लाया जा रहा है। जल्द ही मध्य रेलवे नागपुर मंडल व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत इस दिशा- निर्देश को लागू किया जाएगा।
बरती जाती है कोताही
कर्मचारियों की कमी आदि के कारण नागपुर स्टेशन हो या इतवारी स्टेशन पर सफाई का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया जाता है। ऐसे में कई बार उनके पास कर्मचारियों की कमी, वेतन वृद्धि के मुद्दे आदि के कारण सफाई प्रभावित होती रहती है। इससे कई बार सफाई में कोताही बरती जाती है और इस कारण स्टेशन परिसर से लेकर रेल गाड़ियों में गंदगी पनपती है, जिसका सीधा असर यात्रियों के स्वास्थ्य पर होता है।
पारदर्शिता आएगी
रेलवे में स्वच्छता बनाए रखने के लिए रेलवे ने कई प्रयास किए हैं, लेकिन हर बार पूरी तरह से सफलता नहीं मिल सकी है। इस बार रेल मंत्री का नया अभियान लेकर आ रहे हैं। इसके तहत यात्री ट्रेनों में साफ-सफाई और रख-रखाव का मूल्यांकन कर रेटिंग दे सकेंगे, जिसमें सफाईकर्मियों की उपस्थिति, खाद्य वस्तुएं, सफाई का स्तर जैसे मानक होंगे, और इस रेटिंग को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इससे सही सफाई की जानकारी मिलेगी, और सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी।
Created On :   23 April 2018 12:38 PM IST