- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब कुली रोज लगाएंगे हाजरी, रेलवे के...
अब कुली रोज लगाएंगे हाजरी, रेलवे के नए नियम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्टेशन पर काम करनेवाले कुली अब रोज काम पर आते ही हाजरी लगायेंगे। रेल प्रशासन एक रजिर्स्टड में उनका रिकॉर्ड मेंटेन करेगी। ताकि किसी भी तरह की सुविधा आदि कुलियों तक पहुंचाई जा सके। फिलहाल कुली दो शिफ्ट में आपसी तालमेल बनाकर काम करते हैं। हाजरी लगाने को लेकर इससे पहले भी रेलवे ने नियम लगाने की कोशिश की थी, जिसका विरोध कुली ने किया था, लेकिन इस बार वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के. पाटील द्वारा कुलियों से खुद बैठक कर इसका महत्व समझाया। साथ ही इस रिकॉर्ड के मेंटेन रहने से कुलियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने का विश्वास भी जताया। जिसके बाद कुलियों ने इसके लिए तैयारी दिखाई।
वर्तमान स्थिति में नागपुर स्टेशन पर 155 कुली काम करते हैं। जो आपसी तालमेल बनाकर दो शिफ्ट में जिम्मेदारी संभालते हैं। लगातार हाइटेक हो रहे नागपुर स्टेशन के कारण कुलियों से काम भी छीनते जा रहा है। जिसके चलते अधिकांश कुली कुछ महीनों के लिए खेती करने चले जाते हैं। वहीं कुछ नियमित तौर पर काम नहीं कर पाते हैं। वर्षों से कुली वर्ग इसी तरह काम कर रहा है। लेकिन रेलवे की ओर से इन्हें किसी तरह की सुविधाएं आदि नहीं दी जाती है। जिसका मुख्य कारण यही है, कि रेलवे के पास कुलियों का किसी तरह से कोई रिकॉर्ड मेटेंन नहीं है। ऐसे में अब कुलियों की हाजरी लेने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। जिसका एक रिकॉर्ड मेंटेन होगा। इसी के आधार पर आनेवाले समय में कुलियों को सुविधाएं आदि मुहैया कराई जाएगी।
देरी से पहुंची 10 ट्रेन
नागपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 10 गाड़ियां घंटों देरी से पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लगातार तीन दिनों से गाड़ियां रद्द व देरी से चलने के कारण यात्रियों के लिए रेल सफर मुश्किलभरा साबित हो रहा है। विलंब से चलनेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस 1 घंटा, 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस डेढ घंटा, 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटा, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस 2 घंटे, 18407 पुरी-साइनर एक्सप्रेस रद्द, 11204 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 1 घंटा, 12540 लखनउ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, 22351 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 2 घंटे, 12152 समरस्ता एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से पहुंची।
Created On :   4 May 2019 6:29 PM IST