अब GST आनलाइन कोर्स कर सकेंगे स्टूडेंट्स

Now the students can do online course of Goods and service tax
अब GST आनलाइन कोर्स कर सकेंगे स्टूडेंट्स
अब GST आनलाइन कोर्स कर सकेंगे स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छात्रों को जीएसटी और उससे जुड़े प्रावधानों को समझने के लिए जीएसटी के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। यह मौका इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाएगा। इसके तहत छात्र ऑनलाइन मोड में स्टडी कर पाएंगे। इसमें उन्हें संस्थान की ओर से ही स्टडी मटेरियल प्रदान किया जाएगा। साथ ही असाइनमेंट बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य है अधिकांश सीएस को इसकी जानकारी नहीं होना। इसके अलावा कंपनियों में भी इनकी डिमांड बढ़ गई है। इसलिए छात्र जीएसटी की हर बारीकी से रूबरू होंगे। इसका प्रयास संस्थान की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार और रविवार को 6-6 घंटे की क्लासेस लगेंगी। यह कोर्स कुल 60 घंटे का होगा। इसके बाद छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

वीडियो लेक्चर से होगी पढ़ाई
आईसीएसआई की ओर से जीएसटी ट्रेनिंग के लिए वीडियो लेक्चर भी तैयार किए जाएंगे। इससे गांव में बैठे छात्र भी फायदा ले सकेंगे। छात्रों की ओर से भी लगातार मांग हो रही है कि संस्थान को जीएसटी के वीडियो लेक्चर जारी करना चाहिए, ताकि महंगी ट्रेनिंग प्रक्रिया की जरूरत न पड़े।

ऑनलाइन एंट्री में मिलेगा फायदा
जीएसटी और इसके सॉफ्टवेयर को लेकर अब भी कई तरह के कंफ्यूजन बने हुए हैं। बिना समझ के किसी भी अकाउंटेंट के लिए जीएसटी प्रक्रिया पूरी करना संभव नहीं हो पा रहा है। खासकर टैक्स गणना और इसकी ऑनलाइन इंट्री को लेकर कई लोगों को परेशानी आ रही है। ऐसे में यह कोर्स स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी है। इस कोर्स से कॅरियर की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। छात्रों के पास स्पेशल स्किल्स होंगी, तो कंपनियां भी उन्हें बेहतर जॉब ऑफर करेंगी।

स्वरा गडेलवार को राष्ट्रीय पुरस्कार
शहर की 8 वर्षीय स्वरा गडेलवार ने कटक (ओडिशा) में आयोजित "ग्लोबल थिएटर फेस्टिवल" डांस प्रतियोगिता में लावणी की प्रस्तुति देकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। साथ ही उन्हें चेयरमैन अवार्ड भी दिया गया है। स्वरा के पिता विकास गडेलवार पुलिस विभाग में कार्यरत हैं तथा मम्मी मोनाली गृहिणी हैं। स्वरा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और नृत्य शिक्षिका अपूर्वा काकडे को देती हैं।

Created On :   22 Feb 2019 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story