- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब सड़कों पर ट्रैफिक सूचना फलक भी...
अब सड़कों पर ट्रैफिक सूचना फलक भी साफ नजर आएंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा ट्रैफिक विभाग ने शहर की सभी सड़कों पर ट्रैफिक नियम से संबंधित आवश्यक सूचना फलक लगाने व दुरुस्त करने का फैसला किया है। अधिकांश सड़कों पर गति मर्यादा सूचना फलक नहीं है। कुछ सड़कों पर डेलीनेटर्स टूट-फूट के शिकार हो गए हैं, तो कहीं सिग्नल खराब है और कहीं वाहन पार्किंग संबंधी सूचना फलक ही नहीं है। इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग, चौराहा, स्कूल, साइलेंस जोन आदि से संबंधित साइन बोर्ड भी नदारद है। इसके चलते वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनपा ट्रैफिक विभाग के राजेंद्र बुंधाड़े ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण वाहनों की तेज रफ्तार है। गति मर्यादा सूचना फलक लगाकर कुछ हद तक तेज रफ्तार वाहनों की गति को नियंत्रित करने में सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा- अब तक पुलिस उपायुक्त कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है, जिसकी वजह से सड़कों पर आवश्यक सूचना फलक नहीं लगाए जा सके हैं। विशेषकर गति मर्यादा सूचना फलक न के बराबर है, पर इसे लगाने की कोशिश जारी है।
Created On :   14 Sept 2022 6:06 PM IST