- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब ट्यूबलर पोर्टल टेक्नोलॉजी से...
अब ट्यूबलर पोर्टल टेक्नोलॉजी से नागपुर बनेगा और भी स्मार्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महा मेट्रो द्वारा री-डिजाइन किए गए ट्यूबलर पोर्टल के उपयोग को आरडीएसओ ने मंजूरी प्रदान की है। ओवर हेड इलेक्ट्रिक उपकरण को सहारा प्रदान करने के लिए ट्यूबलर पोर्टल का उपयोग किया जाता है। महा मेट्रो द्वारा री-डिजाइन किए गए ट्यूबलर पोर्टल को आरडीएसओ ने 26 दिसंबर को मंजूरी प्रदान की है। ट्यूबलर पोर्टल के उपयोग करने के लिए रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी प्रदान कि है। इस तरह के तकनीक का उपयोग नागपुर मेट्रो में अन्य परियोजना की तुलना में पहली बार किया जा रहा है। ट्यूबलर पोर्टल यह तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है, इसमें के दो खंभे जमीन के अंदर लगाए जाएंगे। तीसरा हिस्सा इन दो खंभों से जुड़ा रहेगा।
तकनीक के हैं अनेक फायदे : इस तरह की तकनीक का उपयोग विदेशों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। ट्यूबलर पोर्टल री-डिजाइन करने के अनेक फायदे सामने आये है। इस की लागत कम आती है और वजन में काफी कम होता है। मेट्रो कॉरिडोर में यह सुंदरता प्रदान करेंगा। उल्लेखनीय बात है कि इस ट्यूबलर पोर्टल पर लाइट एवं कैमरे बिठाए जाएंगे। आम तौर पर भारतीय रेल एवं अन्य मेट्रो में ओवर इक्यूपमेंट को सहारा देने के लिए दो मास्ट का उपयोग किया जाता है। आरडीएसओ की मंजूरी से महा मेट्रो ने फिर एक बार बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
स्टेशनों को लेकर है लोगों में उत्सुकता: ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो के लिए तैयार हो रहे स्टेशनों को लेकर नागपुरवासियों में खास उत्साह है। शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले इस प्रोजेक्ट से जहां हर काम आसान होगा वहीं सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। ट्यूबलर पोर्टल री डिजाइन करने से इस प्रोजेक्ट का लुक ही बदलने की संभावना भी जताई जा रही है। अपने आप में अनोखी इस टेक्निक की खूबियों से रूबरू होने के लिए फिलहाल वक्त है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   29 Dec 2017 2:08 PM IST