अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी... तीन अस्पतालों में प्लांट तैयार

Now there will be no shortage of oxygen... Plant ready in three hospitals
अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी... तीन अस्पतालों में प्लांट तैयार
दो हजार लीटर प्रति मिनट मिलेगी ऑक्सीजन अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी... तीन अस्पतालों में प्लांट तैयार



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के संकट से जूझ चुके जिलेवासियों के लिए यह राहतभरी खबर है कि संभावित तीसरी लहर से निपटने चल रही तैयारियों के बीच जिला अस्पताल, सौंसर और पांढुर्ना सिविल अस्पताल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं।
इन ऑक्सीजन प्लांटों की खासबात यह है कि यह पीएसए (पे्रशर स्विंग एब्सार्पशन) प्लांट होंगे, जो प्रकृति में मौजूद हवा से ऑक्सीजन लेकर उसे शुद्ध कर मरीजों के लिए उपयोगी बनाएंगे। जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम, सौंसर और पांढुर्ना में 500-500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) की क्षमता वाले प्लांट स्थापित किए गए है। टेस्टिंग समेत अन्य जरुरी अनुमति भी मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द इन प्लांटों की शुरूआत की जाएगी।  
स्टेट और सेंट्रल से मिले प्लांट-
जिला अस्पताल, सौंसर और पांढुर्ना का ऑक्सीजन प्लांट केन्द्र सरकार द्वारा तैयार कराया गया है। वहीं जिला अस्पताल में 570 एलपीएम और अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे है। हालांकि इन दोनों प्लांट का काम अभी अधूरा है।
जिला अस्पताल में छह सौ बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन-
जिला अस्पताल के लगभग सभी छह सौ बेड पर सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था बना दी गई है। जिला अस्पताल में पहले से 13 टन की क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट है। इसके अलावा एक हजार और 570 एलपीएम के दोनों प्लांट शुरू होने जा रहे है। तीनों प्लांट से पूरे अस्पताल में चौबीस घंटे ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकती है।
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज की स्थिति-
- 13 टन क्षमता वाला ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट।
- 157 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर।
- 199 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर।
किस अस्पताल में कितने बेड में उपलब्ध होगी ऑक्सीजन-
प्लांट क्षमता सप्लाई
जिला अस्पताल 1000 एलपीएम 180 से 200 बेड
सौंसर सीएच 500 एलपीएम 80 से 100 बेड
पांढुर्ना सीएच 500 एलपीएम 80 से 100 बेड
क्या कहते हैं अधिकारी-
- जिला अस्पताल, सौंसर और पांढुर्ना सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके है। तीनों ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।
- डॉ.जीसी चौरसिया, सीएमएचओ

Created On :   29 Sept 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story