अब ड्रा से होगा मैनेजमेंट काउंसिल के सदस्यों का आरक्षण

Now will be Reservation of Management Council members by draw
अब ड्रा से होगा मैनेजमेंट काउंसिल के सदस्यों का आरक्षण
अब ड्रा से होगा मैनेजमेंट काउंसिल के सदस्यों का आरक्षण

डिजिटल डेस्क,नागपुर | नए विश्वविद्यालय अधिनियम में हाल ही में संशोधन हुआ है। इसके अनुसार अब मैनेजमेंट काउंसिल के लिए ड्रॉ पद्धति से आरक्षण निकाला जाएगा। पूर्व में मैनेजमेंट काउंसिल में चुनकर आने वाले सीनेट सदस्यों के लिए आरक्षण का काेटा तय था। इस आधार पर विविध संगठनों ने सीनेट में अपने प्रवर्ग निहाय उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन नए संशोधन के कारण संगठनों की अब तक की प्लानिंग पर पानी फिर गया है। 

चुनाव के ठीक पहले बदलाव

दरअसल नए अधिनियम में मैनजमेंट काउंसिल में 21 सदस्यों का समावेश है। इसमें सीनेट के स्नातक, शिक्षक, प्राचार्य और मैनेजमेंट प्रतिनिधि श्रेणी से चुन कर आने वाले उम्मीदवार के साथ, एकेडमिक काउंसिल के दो-दो सदस्यों का समावेश होगा। पूर्व में मैनेजमेंट काउंसिल के लिए प्रत्येक श्रेणी का एक पद विविध प्रवर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। इसको ध्यान में रखकर ही संगठनों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, ताकि सीनेट के माध्यम से मैनेजमेंट काउंिसल में जाने का उनका रास्ता साफ हो सके, लेकिन 25 नवंबर को होने वाले नागपुर विश्वविद्यालय के चुनावों के ठीक पहले यह बदलाव हुआ है। ऐसे में अब इसके मुताबिक जरूरी प्रवर्ग का उम्मीदवार कैसे मिलेगा, यह संगठनों के सामने नई चुनौती है। 

नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव 

हाल ही मंे हुए मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार इस वर्ष खुले छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। पुराने अधिनियमों के तहत ही 7 नामांकन और 8 सीटों पर रोटेशन से चुनाव होंगे। 

शिक्षा का अधिकार पर मार्गदर्शन

नागपुर|  शिक्षा का अधिकार कानून के संबंध में पालकों का मार्गदर्शन किया गया। आरटीई एक्शन कमेटी की ओर से कविवर्य सुरेश भट सभागृह में कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. रंजना लाड़े ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मनपा में क्रीड़ा समिति सभापति नरेश सहारे, नगरसेवक किशोर कुमेरिया, प्रधानाचार्य जिनत सैयद, प्राथमिक जिला शिक्षाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे, उपशिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान, दीपाली बोलखे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आरटीई ग्रेवियंस कमेटी सचिव संध्या मेडपल्लीवार ने उपस्थितों का आभार माना। सफलतार्थ समन्वयक भारत गोसावी, गुलाम मुस्तफा, ज्ञानेंद्र तिवारी, मोहम्मद फैयाज, मेहफूज भाई, कमल नामपल्लीवार आदि ने सहयोग किया। सैकड़ों पालकों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।


 

Created On :   23 Nov 2017 9:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story