- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सकरवाड़ा जलाशय में एनएसयूआई ने किया...
सकरवाड़ा जलाशय में एनएसयूआई ने किया जल सत्याग्रह
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान करने, ऑन लाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित कराने और परीक्षा की तिथि तत्काल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जल सत्याग्रह किया। अमरवाड़ा के नजदीक सकरवाड़ा जलाशय में उतरे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। पानी में प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर आने समझाइश दी। करीब आधा घंटे तक छात्रों के पानी में प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी खुद पानी में उतरे और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बाहर निकाला। पुलिस ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पटेल, रजनीश मोहने सहित अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयों में विगत 2 साल से एसटी, एससी व ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है, न ही गृह आवास का पैसा मिल पा रहा है। जबकि नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है, ऐसी स्थिति में इन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति खाते में नहीं आने से छात्र-छात्राएं प्रवेश फीस जमा करने में असमर्थ हैं। एनएसयूआई की मांग है कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने तक विद्यार्थियों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाए। एनएसयूआई की एक यह भी मांग है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए जिले के समस्त महाविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से ली जाए। जिससे विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
Created On :   29 Jan 2022 11:14 PM IST