- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में 158 हुई कोरोना मरीजों...
जबलपुर में 158 हुई कोरोना मरीजों की संख्या - 24 घंटे में आए दस कोरोना पांजिटिव
डिजिटल डेस्क, जबलपुर । जबलपुर में पिछले 24 घंटे में दस लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं । इस तरह यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 158 हो गई है । जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईसीएमआर लैब से कल बुधवार की देर रात मिली रिपोट्र्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में बेलबाग टोरिया का गौरव अर्खेल उम्र 18 वर्ष, चाँदनी चौक निवासी खतीब अंसारी उम्र 38 वर्ष, मंडी मदार टेकरी निवासी सलीम अहमद उम्र 47 एवं उनकी पत्नी अंजुम परवीन उम्र 48 वर्ष और सर्वोदय नगर रानीताल निवासी जीडी सालेम उम्र 34 साल शामिल हैं ।
इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 158 हो गई है । खतीब अंसारी मोतीनाला क्लिनिक में रेडियोग्राफर हैं । उन्होंने नौ मई तक ड्यूटी की है । सलीम अहमद काकरखेड़ा पाटन में शिक्षक हैं । सलीम अहमद की पत्नी पूर्व में संक्रमित पाई। गई शहनाज अंसारी की बहन हैं । गौरव अर्खेल 10 मई को बुखार से पीडि़त हुए थे । वे 11मई को कोतवाली हॉस्पिटल गये थे । इसी दिन उनका सेम्पल लिया गया था । सलीम अहमद बड़ी मदार टेकरी निवासी हैं
Created On :   14 May 2020 2:07 PM IST