- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Number of corona patients reached 920, 57 more positive in Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: 57 और पॉजिटिव, नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 920

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उपराजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 920 हो गया है। गुरुवार को पॉजिटिव आए सैंपल में 29 की नीरी, 20 की मेडिकल, 4 की मेयो, 2 एम्स के लैब में जांच हुई है। जबकि दो सैंपल निजी लैब में पॉजिटिव मिले हैं। नीरी की लैब में जांचे गए 29 सैंपल में 7 नाईक तालाव, 4 हंसापुरी, 3 वाडी के मरीज (वीएनआईटी में क्वारेंटाइन), 10 शांतिनगर (आरपीटीएस में क्वारेंटाइन) और 5 गीताजंली भगवाननगर (पांचपावली में क्वारेंटाइन) के मरीज के हैं। मेडिकल में पॉजिटिव आए मरीजों में 13 लश्करीबाग, 4 नाईक तालाब बांग्लादेश और 3 मोमिनपुरा के हैं। मेयो में लैब में पॉजिटिव आए मरीजों में 2 मोमिनपुरा, एक नाईक तालाब बांग्लदेश और एक अजनी स्थित रेलवे क्वार्टर का शामिल है। एम्स में पॉजिटव सैंपल कोराडी और नाईक तालाब बांग्लादेश के मरीजों के हैं। निजी लैब पॉजिटिव आए सैंपल काटोल और निलडोह स्थित अमरनगर के मरीजों के हैं।
चार दिन में 216 मरीज
पिछले चार दिनों में नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। बुधवार को 86 मरीज सामने आए थे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। साफ है कि शहर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
दिनांक मरीजों की संख्या
11 जून 57
10 जून 86
9 जून 42
8 जून 31
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना से 2,098 मौतें हुई : एमसीडी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित के हर कदम पर रहेगी डिवाइस की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: भारत में लॉकडाउन के कारण 47 फीसदी युवाओं ने नौकरी गंवाई, कम सेलरी वालों की सबसे ज्यादा छंटनी
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Crisis: ICC के कार्यक्रम में बोले मोदी- देश में कोरोना समेत कई चुनौतियां, मुसीबत की दवाई सिर्फ मजबूती
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona in World: अमेरिका में एक दिन में 982 की मौत, दुनियाभर में 4.18 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान