- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 57 और पॉजिटिव, नागपुर में कोरोना...
57 और पॉजिटिव, नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 920
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उपराजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 920 हो गया है। गुरुवार को पॉजिटिव आए सैंपल में 29 की नीरी, 20 की मेडिकल, 4 की मेयो, 2 एम्स के लैब में जांच हुई है। जबकि दो सैंपल निजी लैब में पॉजिटिव मिले हैं। नीरी की लैब में जांचे गए 29 सैंपल में 7 नाईक तालाव, 4 हंसापुरी, 3 वाडी के मरीज (वीएनआईटी में क्वारेंटाइन), 10 शांतिनगर (आरपीटीएस में क्वारेंटाइन) और 5 गीताजंली भगवाननगर (पांचपावली में क्वारेंटाइन) के मरीज के हैं। मेडिकल में पॉजिटिव आए मरीजों में 13 लश्करीबाग, 4 नाईक तालाब बांग्लादेश और 3 मोमिनपुरा के हैं। मेयो में लैब में पॉजिटिव आए मरीजों में 2 मोमिनपुरा, एक नाईक तालाब बांग्लदेश और एक अजनी स्थित रेलवे क्वार्टर का शामिल है। एम्स में पॉजिटव सैंपल कोराडी और नाईक तालाब बांग्लादेश के मरीजों के हैं। निजी लैब पॉजिटिव आए सैंपल काटोल और निलडोह स्थित अमरनगर के मरीजों के हैं।
चार दिन में 216 मरीज
पिछले चार दिनों में नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। बुधवार को 86 मरीज सामने आए थे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। साफ है कि शहर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
दिनांक मरीजों की संख्या
11 जून 57
10 जून 86
9 जून 42
8 जून 31
Created On :   11 Jun 2020 6:27 PM IST