सरकारी आँकड़ों में मरीजों की संख्या हुई 570, अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे बेड

Number of patients in government figures is 570, beds are not available in hospitals
सरकारी आँकड़ों में मरीजों की संख्या हुई 570, अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे बेड
1338 घरों का सर्वे, 79 में मिला डेंगू का लार्वा, फिर मिले 16 नए पॉजिटिव सरकारी आँकड़ों में मरीजों की संख्या हुई 570, अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे बेड

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही लार्वा विनष्टीकरण की कार्रवाई के बाद भी घरों में लगातार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। रांझी, लालमाटी, दमोहनाका, छोटा फुहारा समेत कई क्षेत्रों में डेंगू बुखार ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। विभाग द्वारा नियमित रूप से कराए जा रहे सर्वे कार्य में रोजाना घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। इससे यह बात भी सामने आ रही है कि लोग भी लापरवाही कर रहे हैं। घरों और इसके आस-पास पानी का जमाव हो रहा है, जिसके चलते लार्वा तेजी से पनप रहे हैं। गुरुवार को भी 16 नए डेंगू के मरीज सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं। इधर अस्पतालों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं। शहर के निजी अस्पतालों समेत शासकीय अस्पतालों में भी हजारों की संख्या में वायरल और डेंगू पीडि़त इलाज करा रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीज घरों में भी हैं।   
569 बुखार पीडि़तों की हुई जाँच
जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने गुरुवार को 1338 घरों का सर्वे किया, जिसमें 6654 कंटनरों की जाँच की गई। 79 घरों के 90 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके अलावा 569 बुखार पीडि़तों की जाँच की गई, जिसमें कोई भी मलेरिया पीडि़त नहीं मिला। गुरुवार को मिले नए डेंगू मरीजों को मिलाकर सरकारी रिकॉर्ड में पीडि़तों की कुुल संख्या 570 हो गई है।

विधायक से की चर्चा 
डीएमओ डॉ. राकेश पहारिया ने गुरुवार को विधायक विनय सक्सेना से भेंट की और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा टीम ने प्रवीण तिवारी और नवीन यादव ने निगम मुख्यालय में सहा. मलेरिया अधिकारी अनिल बारी से कीटनाशी दवा एवं छिड़काव की तकनीकी जानकारी ली। गढ़ा क्षेत्र के रामनगर व गढ़ा  बाजार क्षेत्रों में डेंगू पीडि़तों का फॉलोअप लिया गया। एवं अधिकारियों को मौके पर ही बुलवाकर स्वच्छता के कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। रामपुर और उसके आसपास के क्षेत्र,  छोटी लाइन फाटक होते हुए भँवरताल उद्यान तक सफाई व्यवस्था देखी और बेहतर बनाने के उन्होंने निर्देश दिए।  इस अवसर पर प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती राधा पवार एवं सुश्री अगस्ते की उपस्थिति रही।
 

Created On :   24 Sept 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story