बगैर टिकट यात्रियों की संख्या में हुई 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

Number of without ticket passengers are increased to 21 percent
बगैर टिकट यात्रियों की संख्या में हुई 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी
बगैर टिकट यात्रियों की संख्या में हुई 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे ने एक माह के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से 11 करोड़ 28 लाख रुपए वसूल किए हैं। बगैर टिकट व अनियमित यात्रा के मामलों में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि वास्तविक यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा व राजस्व हानि रोकने के लिए मध्य रेलवे द्वारा बगैर टिकट वाले यात्रियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाया जाता है। अगस्त  2018 के दौरान बिना टिकट व अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान के 2.53 लाख मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले वर्ष अगस्त  2017 में 2.08 लाख थे। बगैर टिकट व अनियमित यात्रा में 21.63 % की  बढ़ोतरी हुई। 

अगस्त 2017 में बतौर जुर्माना‍ 8.99 करोड़ रूपये वसूले गए थे। जबकि इस वर्ष यह आकड़ा 11.28 करोड़ तक पहुंच गया। जुर्माना वसूली में 25.47% की  वृध्दि  हुई है। श्री उदासी ने बताया कि अप्रैल 2018 से अगस्त  2018 के दौरान पांच महीनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रा एवं बिना बुक किए सामान के 15.70 लाख मामले दर्ज किए गए। इस दौरान जुर्माने के रूप में 80.35 करोड़ रूपये की राशि‍ वसूली गई। 
 

Created On :   12 Sept 2018 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story