- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 6 माह से नर्सों को नहीं मिला वेतन ,...
6 माह से नर्सों को नहीं मिला वेतन , संचालनालय और CMHO के बीच उलझा मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । अधिकारियों ने नर्सों के तबादले तो कर दिए किेंतु जब वेतन का मामला आया तो अब गेंद एक दूसरे के पाले में फेेेंक रहे हैं । अधिकारियों के इस खेल में नर्सें पिस रहीं हैं 6 माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें कैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । तबादले के छह महीने के बाद भी नर्सों को वेतन के लिए जूझना पड़ रहा है। स्वास्थ्य संचालनालय और सीएमओ कार्यालय के बीच फाइल झूल रही है लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी अफसर ये नहीं कह पा रहे हैं कि नर्सां को वेतन कब प्रदान किया जाएगा।
जून में मप्र. स्वास्थ्य संचालनालय से स्टॉफ नर्सों के थोकबंद तबादले हुए थे। बिना अनुमति और पद के हुए इन तबादलों के बाद नर्सों की पोस्टिंग जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में तो कर दी गई लेकिन वेतन आज तक नहीं दिया गया। शिकायत करके थक चुकी इन नर्सों को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जिला स्तर पर अधिकारी वेतन के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे, वहीं संचालनालय के अफसर छिंदवाड़ा सीएमएचओ पर मामला टाल रहे हैं।
अधिकारियों की गड़बड़ी, सजा कर्मचारियों को
प्रदेश स्तर पर जिन नर्सों को तबादला हुआ है। उसको लेकर विभाग में ही चर्चा है कि बेकडोर से इन नर्सों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें संचालनालय में बैठे आला अफसरों ने बड़ा लेन-देन किया था। पद के विरुद्ध तबादला तो कर दिए गए लेकिन वेतन की बात सामने आने के बाद अब अधिकारी एक दूसरे पर टालामटोली कर रहे हैं। जनसुनवाई से लेकर संचालनालय तक शिकायत
वेतन को तरस रही नर्सों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लेकर संचालनालय के आला अफसरों तक अपनी फरियाद पहुंचा दी है लेकिन समस्या का समाधान किसी के पास नहीं है। दर्जनों शिकायतों के बाद भी नर्सों को वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है।
Created On :   9 Dec 2017 12:51 PM IST